Sax Call के चक्कर मे आरक्षक हुआ ठगी का शिकार, गवाएं 3.16 लाख रुपए
बोल छत्तीसगढ़,बिलासपुर। Sax Call साइबर ठग, ठगी के लिए तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों फेक वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस इनसे बचने की सलाह देती है, लेकिन अब तो बटालियन का एक आरक्षक भी इनके चंगुल में फंसकर तीन लाख से अधिक रकम गवां दिए।
बता दें कि आरक्षक अनुज राम धीवर 43 वर्ष कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल का रहने वाला है। वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 18वीं बटालियन में आरक्षक है। बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को उसके मोबाइल पर किसी नेहा शर्मा नाम की कथित युवती का वीडियो कॉल आया था। वीडियो कॉल रिसीव करते ही उसे युवती नग्न हालत में दिखी। वीडियो कॉल में दिख रही युवती लगातार आरक्षक को भी अपने कपड़े उतारने के लिए उकसा रही। उसकी बातों में आकर आरक्षक ने अपने कपड़े उतार दिए। इस दौरान हमेशा की तरह आरक्षक के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड हो गए। कुछ ही देर बाद उसे उसके नग्न वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे पैसों की डिमांड की जाने लगी। ब्लैकमेल करने वालों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
शुरू में तो आरक्षक ने पैसे देने से मना कर दिया, लेकिन दूसरे दिन 3 जुलाई को आरक्षक के मोबाइल पर साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ठगो ने डराना धमकाना शुरू किया। कथित साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो चुका है, जिसे यूट्यूब से हटाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। उसके खिलाफ एफआईआर होगी। उसका कैरियर तबाह हो जाएगा। इस तरह की धमकी देकर अलग-अलग मोबाइल नंबर पर पेटीएम के माध्यम से 3 लाख 16000 रुपये ट्रांसफर करा लिया गए। जिसके बाद आरक्षक अनुज राम धीवर को ठगे जाने का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने कोनी पुलिस में इसकी शिकायत की। ब्लैक मेलिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।