स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
दुर्ग : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। यह नया मरीज दुर्ग जिले से है। विभागीय चिकित्सकों की देखरेख में मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के कुल मामले 9 तक जा पहुंचे है।
वही प्रदेश में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभाग के अफसरों को समन्वय बनाते हुए पूरी गंभीरता के साथ कोरोना उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलाने और पीड़ितों के लिए समुचित उपचार के व्यवस्था के निर्देश दिए है।