current death : निर्माणाधीन मकान में करंट, महिला मजदूर की मौत
कोरबा। जिले में निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई। मृत महिला का नाम सुलोचना बाई (42 वर्ष) है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है। घटना उरगा थाना क्षेत्र के मुड़पार की है।
current death मजदूरी के दौरान आई चपेट में
जानकारी के मुताबिक, current death सुलोचना और उसके बेटे-बहू जिले के मुड़ापार स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। सभी भैसमा बगबुड़ा के रहने वाले थे। बुधवार को पहली मंजिल पर काम करने के दौरान सुलोचना करंट की चपेट में आ गई और निर्माणाधीन मकान से नीचे गिर पड़ी। उसके साथ काम कर रही आशा खड़िया तुरंत उसके पास पहुंची, लेकिन तब तक महिला मजदूर की मौत हो गई थी। उरगा थाने में घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
फॉलो करें क्लिक करें
पुलिस का कहना है कि 42 वर्षीय सुलोचना बाई अपनी बहू आशा और बेटे सुमित के साथ काम करने कोरबा आई थी। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार मुख्य मार्ग पर एक मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जहां तीनों बबलू नाम के ठेकेदार के पास तीनों मजदूरी करते थे। काम के दौराcurrent death न करंट की चपेट में आ गई। इसके बाद सुलोचना मकान से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/gold-underwear-price-1-22-crores/