death two children : तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, घटना से गांव में आक्रोश
रायपुर। death two children तालाब में डूबने से 2 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चे ग्राम तुलसी के सरकारी स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद से लापता थे।
death two children वैध उत्खनन से बने तालाब में घटना
death two children आशंका जताई जा रही है कि स्कूल में भोजन के बाद गांव में अवैध उत्खनन से बने तालाब में दोनों गए होंगे, इस दौरान दोनो की डूबने से मौत हुई। हालांकि यह जांच का विषय है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। गांव में शव मिलने की सूचना के बाद मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची।
फॉलो कारों क्लिक करो
मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने एक मीडिया को बताया कि बुधवार दोपहर मध्यान्ह भोजन के बाद प्राथमिक शाला तुलसी के गगन यादव पिता नरेंद्र यादव (6 वर्ष) एवं यश धीवर पिता तिलक धीवर (6 वर्ष) शौच के लिए पीछे तालाब गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं आए। मामले की जांच की जा रही है।
से भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/