खेल

ODI RANKING : भारत और ऑस्ट्रेलिया के समान रेटिंग, लेकिन कंगारू शीर्ष पर, जानिए कारण

नई दिल्ली। ODI RANKING भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से बड़ा नुकसान हुआ है। सीरीज गंवाने क साथ ही भारत ने वनडे रैंकिंग में पहला स्थान भी गंवा दिया है। इंडिया अब दूसरे पायदान पर आ गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है।

ODI RANKING इस कारण ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर

दरअसल, ODI RANKING तीन वनडे मैचों के सीरीज से पहले भारत के 114 और ऑस्ट्रेलिया के 112 रेटिंग थे। लेकिन सीरीज हारने के बाद यह बदल गया। दोनों टीमों के पास 113 रेटिंग हो गए हैं। लेकिन कम मैच खेलने के कारण ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।

ODI RANKING
ODI RANKING

फॉलो कारों क्लिक करो

ODI RANKING क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि भारत फाइनल मैच जीत सकता था। लेकिन खराब बैटिंग के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया का सिर्फ एक खिलाड़ी (विराट कोहली) 50 का आंकड़ा पार कर सका। सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। रोहित शर्मा या शुभमन गिल कमाल नहीं दिखा पाये। नतीजा यह रहा कि भारत यह मुकाबला 21 रनों से हार गया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब भारत दौरे पर आई थी तो भारतीय टीम की नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की थी। भारत ऐसा करने में सफल हुआ, लेकिन इसे हासिल करने के चक्कर में उन्होंने वनडे रैंकिंग में पहला स्थान गंवा दिया।

से भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button