स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

गैस चैंबर बन गई दिल्ली, AQI हुआ 480, पॉल्यूशन से ब्रेन स्ट्रोक और हार्टफेल का बढ़ा खतरा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

गैस चैंबर बन गई दिल्ली, AQI हुआ 480, पॉल्यूशन से ब्रेन स्ट्रोक और हार्टफेल का बढ़ा खतरादिल्ली की हवा में सांस लेना अब सेहत के लिए खतरनाक हो गया है. बढ़ते प्रदूषण और पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के धुएं से राजधानी गैस चेंबर में तब्दील हो गई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी CPCB के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 452 हो गया है. यानी अब दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में पहुंच गई है. CPCB ने बुधवार देर रात दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, नजफगढ़ की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. यहां AQI 482 रिकॉर्ड हुआ है. दूसरे नंबर पर नेहरू नगर है, जहां AQI 480 तक पहुंच गया है. इसके बाद आनंद विहार इलाके की हवा में प्रदूषण है.दिल्ली की हवा के गिरती क्वालिटी के बाद भी CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने अब तक ग्रैप का तीसरा फेज लागू नहीं किया है. क्योंकि उनका मानना है कि तेज हवा के चलते प्रदूषण कम होकर बहुत खराब श्रेणी में आ जाएगा.क्या है AQI? एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक तरह का टूल है. इससे पता चलता है कि किसी इलाके की हवा कितनी खराब है.  AQI से हवा में मौजूद एयर पॉल्यूटेंट्स से हमारी सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं? इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है. AQI में ग्राउंड लेवल ओजोन, पार्टिकल पॉल्यूशन, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड शामिल हैं. AQI का लेवल?0-50 के AQI का मतलब है कि हवा अच्छी है. 51-100  AQI का मतलब है कि एयर क्वालिटी ठीक-ठाक है. 101 से 150 के AQI को शारीरिक तौर पर सेंसेटिव लोगों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. 151-200 के AQI को सभी तरह के लोगों के लिए खराब माना जाता है. 201-300 के AQI को बहुत अनहेल्दी माना जाता है. 301 से 500 का AQI बहुत खराब कैटेगरी में आता है.पॉल्यूशन से हो रहा ब्रेन स्ट्रोक और हार्टफेलसाइंस मैगजीन लैंसेट न्यूरोलॉजी जर्नल में पब्लिश एक हालिया स्टडी के मुताबिक, एयर पॉल्यूशन से सबराकनॉइड हैमरेज (Subarachnoid Haemorrhage) यानी SAH के मामले बढ़ रहे हैं. यानी लोगों में ब्रेन स्ट्रोक के मामले आ रहे हैं. विकलांगता और कई मामलों में हार्टफेल के लिए भी एयर पॉल्यूशन एक कारण होती है.दिल्लीवालों को दमघोंटू हवा से अभी नहीं मिलेगी निजात, बेहद खराब श्रेणी में AQI

Delhi Air Pollution:दिल्ली की हवा के गिरती क्वालिटी के बाद भी CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने अब तक ग्रैप का तीसरा फेज लागू नहीं किया है. क्योंकि उनका मानना है कि तेज हवा के चलते प्रदूषण कम होकर बहुत खराब श्रेणी में आ जाएगा.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button