Quick Feed

धनाश्री वर्मा ने इस गाने के जरिए निकाली भड़ास! फैन्स बोले- युजवेंद्र की पूरी जिंदगी गाने में दिखा दी

धनाश्री वर्मा ने इस गाने के जरिए निकाली भड़ास! फैन्स बोले- युजवेंद्र की पूरी जिंदगी गाने में दिखा दीयुजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा ने अपना नया गाना रिलीज किया है. ये गाना लव स्टोरी में धोखे पर बेस्ड है. धनाश्री वर्मा ने कमाल की एक्टिंग की है वहीं अगर इस गाने में सुनाई दे रही आवाज की बात करें तो इसे ज्योति नूरन ने गाना है. इस गाने को सुनकर इंटरनेट यूजर्स को युजवेंद्र चहल की याद आ रही है. इंटरनेट यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. गाने पर एक ने लिखा, युजी भाई सपोर्ट बटन. एक ने लिखा, एक गाने में युजवेंद्र चहल की जिंदगी की कहानी बता दी. एक ने कमेंट किया, युजी भाई की बायोग्राफी कर डाली धनाश्री मैम ने. एक ने लिरिक्स राइटर जानी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, जानी के लिरिक्स ने फिर आग लगा दी.युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में जनता

धनाश्री वर्मा ने तलाक की खबरों के बीच नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने को देख लोग युजवेंद्र चहल को याद कर रहे हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button