स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

डॉक्‍टर रेप-मर्डर: मुख्‍य आरोपी को जेल में परोसा गया मटन, अब पॉलीग्राफ टेस्ट में सवालों से सामना; खुलेंगे राज!

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

डॉक्‍टर रेप-मर्डर: मुख्‍य आरोपी को जेल में परोसा गया मटन, अब पॉलीग्राफ टेस्ट में सवालों से सामना; खुलेंगे राज! कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और मर्डर (Doctor Rape-Murder Case) की वारदात का मुख्‍य आरोपी संजय रॉय कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में बंद है. कोलकाता की सियालदाह कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में रॉय को 14 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद आरोपी को प्रेसिडेंसी जेल की सेल नंबर 21 में रखा गया है. पहले दिन आरोपी को रात के खाने में मटन दिया गया है. दरअसल जेल मैन्‍युअल के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को खाने में मटन दिया जाता है. यही कारण रहा कि संजय रॉय को जेल में खाने के लिए रोटी और मटन दिया गया.कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल का ऐतिहासिक महत्‍व है. स्‍वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई स्‍वतंत्रता सेनानियों को इसी जेल में रखा जाता था. हाल के दिनों की बात करें तो कुणाल घोष भी जेल के सेल नंबर 21 में बंद थे. वहीं इसी के बगल में पार्थो चटर्जी भी बंद रहे हैं. इसके साथ ही आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्‍ट कल होगा, वहीं छह अन्‍य लोगों का टेस्‍ट जारी है. 4 डॉक्‍टरों का भी पॉलीग्रॉफ टेस्‍ट इस मामले में कुछ जानकारियां सामने आई हैं. इनके मुताबिक, चार डॉक्‍टरों का भी पॉलीग्राफ टेस्‍ट किया किया जा रहा है. यह वह आखिरी गवाह हैं, जो 8 अगस्‍त को पीड़िता से मिले थे. जानकारी के मुताबिक, उस रात डिनर का ऑर्डर ऑनलाइन फ़ूड एग्रीगेटर के माध्यम से किया गया था.  एक वर्कर ने रात का खाना पहुंचाया था और उन सभी ने आधी रात से पहले खाना खा लिया था और वे सेमिनार हॉल में ओलंपिक के जेवलिन थ्रो का फाइनल देख रहे थे. एक डॉक्टर (अंतिम गवाह) ने उसे सुबह 3 बजे सोते देखा था.डॉक्‍टरों से पॉलीग्राफ टेस्ट में यह सवाल करेगी सीबीआई – अपना नाम, जन्म तिथि और जन्म स्थान बताएं- आप सभी एक दूसरे को कितने समय से जानते हैं?- क्या पीड़िता ने कभी अपने ऊपर हो रहे किसी तरह के उत्पीड़न के बारे में बताया? –  उस दिन नाइट ड्यूटी पर क्या शेड्यूल था?- डिनर का ऑर्डर किसने दिया था और इसका बिल किसने दिया?  – सेमिनार हॉल से निकलने के बाद आपने क्या किया? – आपने अपराध के बारे में कब सुना?- कोलकाता पुलिस ने आपका बयान कब दर्ज किया? – क्या आपको किसी से धमकी मिल रही है? – क्या कोई आप पर दबाव डाल रहा है? – क्या आप सभी को एक जैसे बयान देने के लिए सिखाया गया है?घोष से पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछे जाएंगे ये सवाल इसके साथ ही सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछे जाने वाले सवालों की भी सीबीआई ने लंबी लिस्‍ट तैयार की है. घोष से यह सवाल पूछे जा सकते हैं. 1. क्या आपका नाम संदीप है? 2. क्या आपका जन्म कोलकाता में हुआ है? 3. क्या वारदात वाले दिन आप हॉस्पिटल में थे? 4. क्या आज शानिवार है? 5. क्या आपको पता है कि पीड़िता का रेप किसने किया? 6. क्या अपने कभी झूठ बोला है? 7. क्या आसमान का रंग नीला है? 8. क्या आपको पता है कि पीड़िता का मर्डर किसने किया? 9. क्या पीड़िता का गैंग रेप हुआ था? 10. पुलिस को आपने इस वारदात की जानकारी दी थी? 11. क्या आपने वारदात वाले दिन पीड़िता को देखा था या उससे मुलाकात हुई थी? 12. क्या आपके और पीड़िता के बीच किसी तरह का विवाद था? 13. क्या आपने पीड़िता के परिजनों को इस हत्या को आत्महत्या बताया था? 14. क्या वारदात की सूचना पुलिस को देर से दी गई? 15. अगर हां तो क्यों? 16. आप खुद एक डॉक्टर है क्या आपको नहीं लगता था कि क्राइम सीन को सुरक्षित रखना जरूरी होता है? 17. क्राइम सीन का रिनोवेशन क्या आपने करवाया? 18. क्या किसी ने आपको ऐसा करने के लिए कहा था? 19. परिवार को जो जानकारी दी वो किसी के कहने पर दी गई थी? 20. सबूतों के साथ छेड़छाड़ एक अपराध है, इसकी जानकारी आपको है? 21. क्राइम सीन को आपने जांच पूरी होने तक सुरक्षित क्यों नही रखा? 22. वारदात के बाद आपने तुरंत अपना इस्तीफा क्यों दे दिया? इतनी जल्दी किस बात की थी? 23. क्या रिजाइन करने के लिए आप पर किसी ने दबाव बनाया था? 24. आपने वारदात के बाद किस-किस से बात की? वारदात की जानकारी फोन पर किस-किस को दी? 25. संजय रॉय को जानते हैं? कब से जानते हैं? कितनी बार मिले? 8, 9 अगस्त को उससे मिले थे क्या आप ?पॉलीग्राफ टेस्‍ट करवाने के लिए तैयार था रॉय इस मामले में शुक्रवार को मुख्‍य आरोपी संजय रॉय से अदालत ने पॉलीग्राफ टेस्‍ट करवाने को लेकर सवाल पूछे थे. इस दौरान रॉय ने कहा था कि वो पॉलीग्राफ टेस्‍ट के लिए तैयार है. जानिए अदालत में संजय रॉय ने कहा कहा – जज -क्या आप पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार हैं?संजय -हां जज -आप तैयार क्यों हैं?संजय – मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है, मैं भी चाहता हूं कि पॉलीग्राफी टेस्ट से सच सामने आए. ये भी पढ़ें :* ईयरफोन देंगे ‘गवाही’… अस्‍पताल में एंट्री करते हुए CCTV में दिखा कोलकाता रेप-मर्डर केस का आरोपी* कोलकाता का ‘विवादित जन्मदिन’ आज, जानें एक गांव से शहर बनने की ऐतिहासिक कहानी* दारू पीने के बाद खुद को टाइगर समझने लगता था…4 शादियां, नीयत में खोट… संजय रॉय के दोस्तों ने खोली उसकी पोल

कोलकाता डॉक्‍टर मर्डर-रेप मामले में शुक्रवार की रात को मुख्‍य आरोपी संजय रॉय को प्रेसिडेंसी जेल में मटन परोसा गया है. वहीं इस मामले में आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्रॉफ टेस्‍ट कल किया जाएगा.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button