कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे, हमारी सरकार बनी तो 15 वर्ष में इस राज्य को विकसित किया : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर सरकार पर निशाना साधा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Home Minister Amit Shah आज 17 दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनका स्वागत किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में एक सभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर सरकार पर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा- भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया।
भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी श्री ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में उतारा है.
गृह मंत्री ने कहा- मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे। लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम किया गया।
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है। बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन से पहले आयोजित सभा में शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं अपितु मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है।
रमन सिंह नें लोगों का जताया आभार
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अमित शाह ने धारा 370 हटाकर पूरी ताकत दिखा दी है। रमन सिंह ने राजनांदगांव में आमजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने रमन सिंह की पहचान बनाई है।15 साल अवसर मिला मुख्यमंत्री के नाते इस क्षेत्र का विकास किया। पांच सालों में कांग्रेस ने पक्षपात किया है। राजनांदगांव के साथ भी कांग्रेस ने पक्षपात किया है। राजनांदगांव में कांग्रेस के आते ही सभी निर्माण कार्य रुक गए।
- इन लोगों को नहीं खानी चाहिए ये बीज वाली सब्जियां, पड़ सकते हैं लेने के देने
- Ground Report: हरियाणा में बीजेपी या कांग्रेस, माहौल किसका? जानिए क्या कह रहे सोनीपत के लोग
- 22 साल के सलमान खान का 35 साल पुराना VIDEO वायरल, मैंने प्यार किया के ‘प्रेम’ के लिए इस तरह दिया था पहला ऑडिशन
- ट्रक में भरा था चावल, पुलिस को देख तुतलाया ड्राइवर, बोरियां खुली तो उड़े होश!
- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर करेगा कमाल, अलर्ट जारी