ED Ki Bhupesh : पूर्व CM रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया चोर, कहा जुए सट्टे से भी कमा रहे धन
रायपुर। ED Ki Bhupesh आज ईडी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महादेव ऐप घोटाले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगे 508 करोड़ के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “राजा जब चोर हो जाता है तो जुए सट्टे वालों से भी 508 करोड़ का कमीशन खाने लगता है।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तिजोरी में डाका डाला वो क्या कम था कि प्रदेश के युवाओं को जुए सट्टे की लत लगाने वालों से अपना हिस्सा भी बटोरने लगे दाऊ भूपेश बघेल ?
डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि अब समझ आया कि दाऊजी आप ED से इतना क्यों डरते थे क्योंकि आप सिर्फ अपराधियों के संरक्षक नहीं बल्कि खुद इस जुर्म में शामिल रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल को पकड़े कार पहले से था इसलिए ईडी और सीआरपीएफ पर आरोप लगा रहे थे और ध्यान भटकाने तथा पकड़े जाने के बाद के बहाने तैयार कर रहे थे। पहले से ही लगातार महादेव सट्टा एप के तार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिवालय से जुड़ रहे थे और अब तो स्पष्ट हो गया कि इन सब में भूपेश की सीधी संलिप्तता है और यह भी स्पष्ट हो गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इतना अति आत्मविश्वास क्यों रहता है कि चुनाव जीत जाऊंगा क्योंकि यह तो एक महादेव ऐप है जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 508 करोड़ की अवैध राशि इकट्ठा की है, न जाने ऐसे ही और कितने जगहों से उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसा इकट्ठा किया है।
कोयले से लेकर शराब, पीडीएस, गठान और गोबर तक का घोटाला करने के बाद भी जू और सट्टे वालों से भी रिश्वत लेना किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इससे अधिक शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती और अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नैतिक रूप से सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। भाजपा की सरकार में हमने जिस छत्तीसगढ़ की पहचान विकास की बनाई उसे 5 साल में ही अपने भ्रष्टाचार और अवैध वसूली से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुए सट्टे, ED और CD की पहचान में बदल दिया है।