स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

गौतम अदाणी से मिले EU-बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूत, जानिए क्या हुई बात

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

गौतम अदाणी से मिले EU-बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूत, जानिए क्या हुई बात अदाणी समूह (Adani Group) के खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क और मुंद्रा बंदरगाह पर यूरोपीय संघ (EU), बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूत पहुंचे. उन्होंने वहां के कामकाज को देखा और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में खुद गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने एक्स के जरिए जानकारी साझा की है. अदाणी समूह के कार्यालय में यूरोपीय संघ, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों का पहुंचना ये जाहिर करता है कि इन देशों की उत्सुकता भारत और खासकर अदाणी समूह की ओर बढ़ रही है.गौतम अदाणी ने खुद दी जानकारीगौतम अदाणी ने इस बारे में एक्स पर लिखा, “हमारे कार्यालय में यूरोपीय संघ, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों की मेजबानी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. मैं गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा पार्क (Renewable Energy Park) और मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े बंदरगाह, रसद और औद्योगिक केंद्र की उनकी यात्रा की बहुत सराहना करता हूं. हमारी चर्चा वास्तव में ज्ञानवर्धक थी, जिसमें भारत के ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ाने और हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र में तेजी लाने के लिए वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. अदाणी समूह अपनी महत्वाकांक्षी अक्षय ऊर्जा पहलों को आगे बढ़ाते हुए एक संतुलित ऊर्जा मिश्रण सुनिश्चित करते हैं, जो पूरे भारत के लिए एक स्थायी भविष्य का समर्थन करता है.”It was a privilege to host the ambassadors from the EU, Belgium, Denmark and Germany at our office. I deeply appreciate their visit to the world’s largest renewable energy park in Khavda, Gujarat, and India’s largest port, logistics and industrial hub in Mundra. Our discussions… pic.twitter.com/RECIKxbfkc— Gautam Adani (@gautam_adani) November 12, 2024अदाणी समूह लगातार नये अवसर तलाश रहा है. आज ही ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने बयान में कहा कि इसने “मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अदाणी इंस्पायर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के लिए लगभग 1.65 लाख वर्ग फुट में फैली दो मंजिलों के लिए सेवा समझौता किया है.” बयान के अनुसार, ऑफिस एनएसई के लिए जगह का डिजायन, निर्माण और प्रबंधन भी करेगी. यह साझेदारी ग्राहकों की व्यावसायिक जरूरतों और कर्मचारियों के लिए गुणवत्ता वाले कार्यालय स्थल समाधान प्रदान करने की कंपनी की क्षमता को प्रदर्शित करती है. ऑफिस पहले से ही 10 मंजिला वाणिज्यिक इमारत ‘अदाणी इंस्पायर’ में एक को-वर्किंग केंद्र का संचालन करती है. इस नए सौदे के बाद कंपनी ने दो अतिरिक्त केंद्रों के साथ अपना विस्तार किया है.

अदाणी समूह को लेकर दुनिया भर में चर्चा है. यही कारण है कि दुनिया भर के देश अदाणी समूह को देखना और समझना चाहते हैं. गौतम अदाणी ने आज ऐसी ही एक महत्वपूर्ण मुलाकात के बारे में खुद जानकारी दी…
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button