स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

एक्सपर्ट ने बताया, बच्चों की मालिश ब्रेड में इस चीज को मिलाकर करने से धूप से जली स्किन होती है साफ और चमकदार

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

एक्सपर्ट ने बताया, बच्चों की मालिश ब्रेड में इस चीज को मिलाकर करने से धूप से जली स्किन होती है साफ और चमकदारBaby sun tan removal tips :  बहुत से लोग छोटे बच्चे को नैचुरल विटामिन डी (Vitamin d) के लिए काफी देर के लिए धूप में लिटा देते हैं  जिसके चलते स्किन पर बुरा असर पड़ता है. बच्चे का चेहरा काला और बेजान पड़ जाता है. ऐसे में फिर पेरेंट्स परेशान होते हैं आखिर कैसे रंगत को साफ किया जाए. इसके लिए डॉक्टर प्रियंका त्रिवेदी ने जबरदस्त नुस्खा बताया है, जिसे अप्लाई करके आप अपने न्यू बॉर्न बेबी और स्कूल गोइंग बच्चे की स्किन टैनिंग को साफ कर सकती हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं….बच्चों की टैनिंग कैसे करें दूर – How to remove tanning of kidsView this post on InstagramA post shared by Dr.Priyanka Trivedi (BNY)(NDBD) (@dr.priyanka.abhinav_7509)प्रियंकी त्रिवेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि आपको अपने बच्चे की टैनिंग और रंगत साफ करना है तो ब्रेड को मसलकर उसमें दही मिला लीजिए फिर इसका रोल बना लें. अब इससे बच्चे की पूरी बॉडी पर मलें. इससे बच्चे की रंगत भी साफ होगी और टैनिंग भी. साथ ही इससे शरीर के रोएं भी निकल आएंगे. बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए रोज कराइए ये 6 एक्टिविटीज, 1 महीने में नजर आ सकता है अंतरइसके अलावा बड़े लोग दही में नींबू मिक्स करके लेप तैयार कर लें. फिर नहाने से पहले इसे साबुन की तरह बॉडी पर अप्लाई करें, इससे स्किन मुलायम और चमकदार होगी. धूप सेंकने का सही समय क्या है – What is the right time to sunbatheबच्चों और बड़ों दोनों को सुबह की पहली सूरज की किरण से विटामिन डी लेनी चाहिए. इसके बाद धूप सेंकने से स्किन टैनिंग की समस्या हो सकती है. 

Skin tan removal tips for babies : धूप की वजह से बच्चे की स्किन हो गई है डार्क? डॉक्टर प्रियंका त्रिवेदी के बताए इस नुस्खे को करिए अप्लाई चेहरे की रंगत होगी साफ और चमकदार.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button