स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अफसरों को खुले में रखे गए धान को बेमौसम बारिश से बचाने की नसीहत दी है. गौरतलब है कि मिचैंग तूफान के चलते छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो रही है. पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. इस बेमौसम बारिश के चलते खुले में रखे गए धान भीग सकता है.
वहीं प्रदेश में फिलहाल नई सरकार के गठन की तैयारी तेज है. ऐसे में शासन प्रशासन का पूरा ध्यान इसी हलचल में है. कहीं इसके चलते किसानों को बड़ा नुकसान न हो जाए. इसलिए अधिकारियों को धान को सुरक्षित कराने के लिए खास कदम उठाना चाहिए.
भाजपा द्वारा घोषणा पत्र में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 की दर पर खरीदने की घोषणा के बाद से बहुत से किसान अपना धान चुनाव नतीजों के बाद बेचने का मन बनाया था. अब भाजपा की सरकार बन रही है तो एक बार फिर खरीदी केन्द्रों पर भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में जो किसान अपने लाभ के लिए रुके थे कहीं मौसम उस पर पानी न फेर दे.
ऐसे में किसानों की मेहनत की कमाई को बचाने के लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा.5 साल बाद राजधानी में डेरा डाले ये साहब कर रहे हैं विधायकों को फोन, नई सरकार के गठन के लिए हुए सक्रिय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर अपनी चिंताई जताई है और प्रदेश के आला अफसरों को इस ओर ध्यान देने के लिए कहा है.