स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
तिरूवनंतपुरम : केरल की एक डॉक्टर शहाना ने कल अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक शहाना की शादी टूट गई थी क्योंकि वो दहेज की डिमांड पूरा नहीं कर सकी. इसके बाद तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया. बताया जाता है कि शहाना की शादी चंद महीने पहले ही उसके डॉक्टर ब्वॉयफ्रेण्ड ई ए रुवाइस से तय हुई थी.
उसकी सगाई होने के बाद शादी की तैयारी की जा रही थी लेकिन इसी बीच लड़के पक्ष में दहेज में बीएमडब्ल्यू कार, 1.2 किलोग्राम सोने और 15 एकड़ ज़मीन की मांग की. इस पर शहाना के परिवार ने एक कार, 50 लाख नगद तथा एक किलो सोना देना मान लिया था लेकिन लड़के वाले दहेज लोभी निकले.
इधर मांग पूरी ना होने पर बॉयफ्रेंड द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया था जिसके बाद तिरुवनंतपुरम (केरल) में 26-वर्षीय महिला डॉक्टर शहाना ने अपने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली है। उसका ब्वॉयफ्रेण्ड रुवाइस भी ट्रेनी रेज़ीडेंट डॉक्टर है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केरल की मेडिकल शिक्षा मंत्री ने कमेटी बिठाकर जांच करने के निर्देश दिए है. रिपोर्ट आने के बाद सख्त सजा देने की ओर बढ़ा जा सकता है.