स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

GE ROAD घटना: BJP ने किया आज़ाद चौक थाने का घेराव, CSP मांगे माफी, क्यों? देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल छत्तीसगढ़। GE Road भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आज़ाद चौक थाना का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया है। घेराव करने भाजयुमो और भाजपा के इतने कार्यकर्ता जुट गए की GE ROAD में चक्का जाम लग गया। मामले को शांत करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाते हुए कार्यवाही करनी पड़ी।

GE ROAD घटना पर थाना घेराव के पहले क्या हुआ था?


दरअसल इस धरना की शुरआत का स्रोत कल समता कॉलोनी में हुए हत्याकांत से हुआ। शहर में बढ़ते अपराधिक वारदात को देखते हुए और हत्याकांड में पकड़े गए अरोपियों की परेड आजाद चौक थाने के इलाके में निकली जा रही थी। उसी वक्त बजरंग नगर निवासी और भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी शंकर साहू को सीएसपी ने वारदात के पास खड़ा पाया। CSP ने शंकर को देख अप्रिय शब्दों का उपयोग करते हुए फटकार लगाई और कहां यहां से भाग जा।GE ROAD

फॉलो करें क्लिक करें

GE ROAD
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आज़ाद चौक थाना का घेराव

शंकर साहू द्वारा पहचान बताए जाने पर CSP द्वारा उसे एक तमाचा मारा गया और हटने को कहां गया। यही से मामला चालू हुआ। CSP ने शंकर को भाजयुमो नेता हूं बताने के बाद ही मारपीट इसी बात से शंकर साहू क्षुब्ध हो गया और वही CSP से बहस छिड़ गई।

शंकर ने कहां, “अभी हमारी (भाजपा) की सरकार नहीं है तो क्या आप किसी पर भी हाथ उठा देंगे और मारपीट करेंगे?” इसी पर CSP ने कार्यवाही की।

यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की, बाद में युवा मोर्चा ने आजाद चौक थाना का भरी संख्या में घेराव कर दिया।

घेराव में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत


घेराव में जब भाजयुमो कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए जब भारी मात्रा में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, तब घेराव में पूर्व मंत्री राजेश मूणत आ गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन को भाजयुमो कार्यकर्ताओं से हो रहे दुर्व्यवहार के संबंध में चेतावनी दी।

दर्जन भर भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया


शंकर साहू समेत दर्जन भर भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें शंकर साहू को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

घेराव का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष जंयती पटेल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सुरकांत राठौड़, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अमित मैशेरी, दीपक जायसवाल, साजन ठाकुर, जयराम दुबे समेत सैकड़ों भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ता जुटे हुए थे।

इसें भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/newra-police-took-action-against-illegal-liquor-2-accused-arrested/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button