Quick Feed

सुनीता विलियम्स की नेटवर्थ कितनी है? NASA ने उनको अंतरिक्ष में रहने का कितना पैसा दिया ?

सुनीता विलियम्स की नेटवर्थ कितनी है? NASA ने उनको अंतरिक्ष में रहने का कितना पैसा दिया ?क्या आप स्पेस में रहने के दौरान किसी भी अंतरिक्ष यात्री को मिलने वाली ओवरटाइम सैलरी के बारे या उन्हें मिलने वाली एक्स्ट्रा सुविधाओं के बारे में जानते हैं, जो सैलरी के अलावा उन्हें दी जाती हैं. इस खबर के लिए हम उदहारण लेंगे लगभग 9 महीने बाद पृथ्वी पर वापस लौटने वालीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Sunita Williams Butch Wilmore) का. 5 जून, 2024 को बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर NASA की साइंटिस्ट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गए थे. उनका ये मिशन सिर्फ आठ दिन का था. लेकिन टेक्निकल इश्यू के कारण नासा के बोइंग स्टारलाइनर की पृथ्वी पर वापसी में देरी हो गई. जिसकी वजह से सुनीता और बुच अंतरिक्ष में फंस गए थे.ये भी पढ़ें-स्पेस से लौटे अंतरिक्ष यात्रियों के पैरों में क्या हो जाता है? Chicken Legs के बारे में डिटेल में जानिएक्या NASA ने सुनीता विलियम्स को ओवरटाइम दिया?अब लगभग 9 महीने बाद उनकी वापसी हुई. ऐसे में एक सवाल ये भी उठा कि क्या उन्हें सैलरी से अलग ओवरटाइम भी दिया गया? जवाब है नहीं.  दरअसल, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को आम तौर पर उनके मिशन के दौरान बिना किसी स्पेशल ओवरटाइम के नॉर्मल सैलरी दी जाती है. लेकिन, अंतरिक्ष में रहने के दौरान International Space Station पर उनके खाने और रहने का खर्च भी NASA ही उठाता है.हालांकि, अंतरिक्ष यात्रियों को अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान आकस्मिक खर्चों के लिए सिर्फ $4 का मिनिमम डेली स्टाइपेंड मिलता है…यानी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लगभग 300 दिनों के अपने मिशन के लिए सिर्फ $1150 के करीब का अतिरिक्त वेतन ही मिलेगा. हालांकि अपने वेतन के अलावा, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को कई तरह के लाभ और सुविधाएं मिलती हैं. जैसे अंतरिक्ष यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएंआवास भत्ता यानी हाउसिंग अलाउंस: अंतरिक्ष यात्रियों को रहने के खर्च में सहायता के लिए आवास भत्ता मिलता है. कार लोन: कुछ नासा कर्मचारी शर्तों पर कार लोन ले सकते हैं.स्वास्थ्य बीमा: सुनीता विलियम्स जैसे अंतरिक्ष यात्रियों को उनके कल्याण के लिए व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज का लाभ मिलता है.अब बात करते हैं कि किसी भी अंतरिक्ष यात्री को मिलने वाली सैलरी के बारे में. बात अगर सुनीता विलियम्स जैसीं वरिष्ठ एस्ट्रोनॉट की करें तो अमेरिकी सरकार के जनरल शेड्यूल पे स्केल-13 से 15 के ग्रेड के अंदर, सैलरी मिलने का अनुमान है. GS-13 पे स्केल के तहत सालाना सैलरी मिलती है करीब 87 लाख रुपए सालाना.जबकि GS-15 पे स्केल के तहत लगभग सवा करोड़ रुपए सालाना सैलरी दी जाती है. सुनीता विलियम्स की सैलरी कितनी है?इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता विलियम्स को आम तौर पर जीएस -15 वेतन ग्रेड के तहत सैलरी मिलती है, इसका मतलब है कि उनकी अनुमानित वार्षिक सैलरी लगभग $ 152,258 यानी लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये प्रति वर्ष है.सुनीता विलियम्स की नेट वर्थ कितनी है?अब बात करते हैं कि सुनीता विलियम्स की नेट वर्थ के बारे में. तो मार्का डॉट कॉम के अनुसार सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल विलियम्स की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) है. 

बात अगर सुनीता विलियम्स (Sunita Williams Salary) जैसीं वरिष्ठ एस्ट्रोनॉट की करें तो उनको अमेरिकी सरकार के जनरल शेड्यूल पे स्केल-13 से 15 के ग्रेड के अंदर, सैलरी मिलने का अनुमान है.पढ़िए सिद्धार्थ प्रकाश की रिपोर्ट…
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button