husband and wife suicide : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पिता की फांसी पर, मां-बच्चे की लाश बिस्तर पर मिली, मचा हड़कंप
तिल्दा नेवरा। husband and wife suicide ग्राम मोतीपुर कला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पिता की फांसी पर व मां-बच्चे की लाश बिस्तर पर मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ये पूरा मामला रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र का है।
husband and wife suicide परिवार के लोग साथ में खाए थे खाना
husband and wife suicide पुलिस के मुताबिक, मोतीपुर कला निवासी तूकेश्वर सोनकेवरे पिता संतराम (30) शुक्रवार रात घर में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। साथ में पत्नी व बच्चे भी सोने के लिये गए।
शनिवार (22 अप्रैल) सुबह उठकर परिवार के लोग अपने-अपने काम में चले गए, लगभग 9 बजे आए तो देखे तूकेश्वर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी।
फॉलो करें क्लिक करें
अंदर से बंद था दरवाजा
husband and wife suicide इसके बाद परिजन ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर देखें तो अंदर का नजारा देख सभी हतप्रभ हो गए। तूकेश्वर कमरे के म्यार में फांसी पर लटका हुआ था, वहीं उसकी पत्नी निक्की सोनकेवरे 26 वर्ष व उनके 4 वर्ष का लड़का निहाल का शव बिस्तर बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
पहले बच्चे की हत्या, फिर खुदकुशी की आशंका!
तत्काल खरोरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खरोरा पुलिस तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि कमरे में चूहा मार दवा बरामद की गई है।
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि पहले बच्चे को मारा गया है फिर दोनों पति-पत्नी जहर का सेवन किए होंगे, मृतक की पत्नी खत्म हो गई और जहर का असर मृतक के ऊपर नहीं हुआ होगा। उसके बाद मृतक फांसी पर लटक गया। बहरहाल खरोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े- heart attack child died : क्रिकेट खेलते समय 14 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत