husband wife arrested : रेलवे ट्रैक पर शव बरामद मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा। husband wife arrested तिल्दा में युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने कोहका निवासी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अवैध संबंध और ब्लैकमेल से परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया। योजना के मुताबिक शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया, जिससे मामला खुदकुशी का लगे।
husband wife arrested मोबाइल लोकेशन से खुला राज
दरअसल, husband wife arrested शिक्षक कॉलोनी तिल्दा निवासी अनिल वर्मा (43 वर्ष) का शव सिलयारी बैकुंठ के बीच रेलवे लाइन के पास पाया गया था, जिसको ट्रेन हादसा करार दिया जा रहा था। जहां पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका व्यक्त की गई। नेवरा पुलिस ने तत्काल जांच की दिशा मोड़कर सभी साक्ष्यों को एकत्र किया, सभी पहलुओं की जांच की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मृतक के मोबाइल का लोकेशन लिया गया, जहां मामले में एक नया मोड़ आया और कुछ ही घंटो में हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
फॉलो कारों क्लिक करो
husband wife arrested कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आरोपी पतिपत्नी ने अनिल को अपने घर में बुला, फिर अनिल वर्मा की आंख में मिर्च स्प्रे छिड़क दिया। इसके बाद क्रिकेट बैट व लोहे की हथौड़ी से वार किया। गले को चिमिनी बाती की रस्सी से दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया गया। साथ ही उसकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली गई। मृत्यु हो जाने के बाद हत्या को दुर्घटना का रूप देने दोनों पति पत्नी शव को सिलयारी बैकुंठ के बीच जलसो रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत जांच की दिशा बदली और आरोपियों के तह तक पहुंची, उन्हें गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ की गई, जहां पर आरोपी पति-पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
husband wife arrested आरोपी अश्वनी कुमार धीवर (30 वर्ष) एवं उनकी पत्नी उषा धीवर (33 वर्ष) स्थायी पता ग्राम कनकी थाना खरोरा एवं वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहका नेवरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेवरा पुलिस ने बुधवार को धारा 302, 201, 34 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
वहीं आरोपी अश्वनी कुमार ने बताया कि अनिल वर्मा का लगभग 4 वर्षों से उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। पत्नी को ब्लैकमेल कर लगातार प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी ने बताया कि इससे वह काफी त्रस्त हो चुका था और योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया।
वीडियो देखें https://www.youtube.com/watch?v=NXxLJF52Rhc