स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

मैं बाथरूम से निकली और उस बड़े एक्टर ने मुझे पीछे से दबोच लिया: मलयालम एक्ट्रेस की आपबीती

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मैं बाथरूम से निकली और उस बड़े एक्टर ने मुझे पीछे से दबोच लिया: मलयालम एक्ट्रेस की आपबीतीमलयालम सिनेमा की एक अभिनेत्री ने सोमवार को एम. मुकेश समेत चार प्रतिष्ठित अभिनेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, जिससे न्यायमूर्ति हेमा समिति (Justice Hema Committee) की रिपोर्ट में महिलाओं के उत्पीड़न के चौंकाने वाले खुलासों का सामना कर रहे फिल्म उद्योग में और खलबली मच गयी. समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार एक अभिनेत्री ने अपने साथी कलाकार पर आरोप लगाया कि जब मैं शौचालय से बाहर आयी तो किसी ने अप्रत्याशित रूप से और अचानक से मुझे पीछे से गले लगा लिया और जब मैं मुड़ी, तो वह एक प्रमुख अभिनेता थे.  उसने मेरी सहमति के बिना मुझे किस किया. ये सब देखकर मैं बहुत हैरान थी. अभिनेत्री ने कहा कि मैंने बस उसे धक्का दिया और वहां से भाग गई.VIDEO | “When I went to the toilet and came out, someone unexpectedly and suddenly hugged me from behind and when I turned, it was a prominent actor. He kissed me without my consent. I was so shocked. I just pushed him and ran away,” says a Malayalam actress accusing her co-star… pic.twitter.com/5RPrjQijZK— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2024मलयालय फिल्म उद्योग में महिलाओं के वर्किंग कंडीशन पर हेमा समिति की विस्फोटक रिपोर्ट आने के एक सप्ताह बाद दो फिल्मी हस्तियों ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं सोमवार को दो बार माकपा के विधायक रहे मुकेश से जुड़े नए आरोप सामने आए हैं.  रविवार को मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एएमएमए) महासचिव सिद्दीकी और केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष और फिल्म आइकन रंजीत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अभिनेत्री ने कहा कि 2008 से 2013 के दौरान उन्हें मुकेश, लोकप्रिय अभिनेता मणियन पिल्लई राजू, जयसूर्या और एएमएमए के पूर्व महासचिव एडावेला बाबू के साथ बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने फिल्म उद्योग छोड़ दिया. ये भी पढ़ें-:BJP को आखिर कंगना को क्यों कराना पड़ा चुप? जानिए बयान पर बवाल की पूरी कहानीमोना सिंह ने रिजेक्ट किया शादी का प्रपोजल, मीटू केस में गए जेल, अब छलका इस एक्टर का दर्द 

महिलाओं के वर्किंग कंडीशन पर हेमा समिति की विस्फोटक रिपोर्ट आने के एक सप्ताह बाद दो फिल्मी हस्तियों ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन पद से इस्तीफा दे दिया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button