स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

दाल और चावल में लग जाता है घुन तो डिब्बे में डाल दें ये पीली चीज, फौरन निकल जाएंगे बाहर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दाल और चावल में लग जाता है घुन तो डिब्बे में डाल दें ये पीली चीज, फौरन निकल जाएंगे बाहरDal-Chawal se Kide Kaise Nikale: दाल, चावल और आटा भारतीय किचन में पाई जानी वाली ऐसी चीजे हैं जिन्हें लोग स्टोर कर के रखते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्टोर कर के रखी गई चीजों में घुन (कीड़े) लग जाते हैं. ऐसे में इनको फेंकने का मन भी नही होता और खाया भी नही जाता. आपको बता दें कि अनाज में कीड़े लगने की वजह होती है उसे सही तरीके से स्टोर न करना. जब आप इनको सही तरीके से स्टोर नहीं करते हैं उसमें कीड़े लग जाते हैं. आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनको करने के बाद आपके स्टोर में रखी चीजों पर कीड़े दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे. आइए जानते हैं अनाज को स्टोर करने समय आपको क्या करना है.चाय की पत्ती के साथ इन चीजों को मिलाकर लोहे की कढ़ाई में बनाएं ये तेल, ऐसे काले होंगे बाल कि फिर नहीं लगानी पड़ेगी मेहँदी और कलरअनाज में कीड़े लगने से कैसे बचाएं ( Anaj me Kide Lagne se Kaise Bachaye)अनाज में कीड़े लगने से बचाने के लिए आपको जिस चीज की जरूरत है वो आपको किचन में ही मिल जाएगा. बता दें कि हींग का इस्तेमाल कर के अनाज में कीड़े लगने से बचाया जा सकता है. हींग का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है. इसकी महक इतनी तेज होती है कि खाने में स्वाद के साथ एक अलग सुगंध भी लेकर आती है. बता दें कि हींग की तेज महक अनाज में मौजूद कीड़े और घुन को दूर भगाने में मदद करती है. आप इसे अपने कंटेनर में रख सकते हैं. इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा. आपको बस हींग को एक कपड़े में बांध लेना है. अब इस पोटली को दाल, चावल, मटर जैसे साबुत अनाज वाले कंटेनर में रख दें. ध्‍यान रखें कि हींग को कपड़े की कई परतों में रखना होगा, यह गंध को अनाज में जाने से रोकता है.

Dal-Chawal se Kide Kaise Nikale: आपके भी दाल और चावल से भरे कंटेनर में लग जाते हैं घुन तो अपनाएं ये देसी नुस्खा, कीड़े पास भी नहीं भटकेंगे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button