प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

जाट में सनी के ढाई किलो वाले हाथ से पंगा लेगा ये एक्टर, इसके आगे फीके हैं पुष्पा 2 का शेखावत और एनिमल का अबरार

जाट में सनी के ढाई किलो वाले हाथ से पंगा लेगा ये एक्टर, इसके आगे फीके हैं पुष्पा 2 का शेखावत और एनिमल का अबरारबीते कुछ सालों में पर्दे पर हमें कई तरह के खतरनाक विलेन देखने को मिले हैं. चाहे एनिमल के अबरार के तौर पर बॉबी देओल हों या फिर पुष्पा 2 एसपी भंवर सिंह के तौर पर फहाद फाजिल. कई कलाकारों ने अपने किरदार से दर्शकों के दिलों को जीता. लेकिन अब इन सभी कलाकारों को टक्कर देने बॉलीवुड का एक एक्टर आ गया है, जिसका नाम रणदीप हुड्डा है. रणदीप हुड्डा फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. अब इस फिल्म से जुड़ा रणदीप हुड्डा  का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ गया है. जिसमें उनका बेहद खतरनाक किरदार देखने को मिल रहा है. वीडियो में रणदीप हुड्डा यह कहते हैं, ‘मुझे अपना नाम बहुत प्यारा है.’ इसके बाद वह अपना नाम रणतुंगा बताते हैं. सोशल मीडिया पर जाट फिल्म से जुड़ा रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें फिल्म जाट की तो इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और यह एक रोमांचकारी सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. फिल्म में सनी देओल, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. सभी एक्टर अपनी भूमिकाओं में अपनी यूनीक इंटेंसिटी और डेप्थ लाते हैं, जिससे एक मनोरम सीन देखने का अनुभव सुनिश्चित होता है. फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने की है. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बनी यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. 

अब इन सभी कलाकारों को टक्कर देने बॉलीवुड का एक एक्टर आ गया है, जिसका नाम रणदीप हुड्डा है. रणदीप हुड्डा फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button