IPL Rinku Singh : एक ओवर में 5 छक्के जड़ रिंकू सिंह बने हीरो, बचपन में होती थी पिटाई


नई दिल्ली। IPL Rinku Singh आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छ्क्के जड़ धमाकेदार जीत दिला दी, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
IPL Rinku Singh गुजरात ने बनाए थे 204 रन
IPL Rinku Singh इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर्स में चार विकेट पर 204 रन बनाए थे। गुजरात के लिए विजय शंकर ने तूफानी बैटिंग की। शंकर ने आखिरी ओवर में शार्दुल को लगातार तीन छक्के लगाए। साई सुदर्शन ने भी गुजरात के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।
फॉलो कारों क्लिक करो
अय्यर की बेहतरीन पारी, राशिद खान की हैट्रिक बेकार
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की धमाकेदार परी खेली। वेंकटेश के आउट होने के बाद खेल अचानक से पलटा क्योंकि गुजरात टाइटन्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ले ली। राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को चलता किया। सात विकेट गिरने के बाद गुजरात की जीत तय लग रही थी, लेकिन रिंकू ने बाजी पलट दिया।
IPL Rinku Singh कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरुरत थी। यश दयाल के ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने मैच में छक्कों का ऐसा पंच जड़ गुजरात की टीम देखते रह गई। रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा।
रिंकू इसी तरह शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए भी उन्हें मौका मिल सकता है।


रिंकू सिंह की होती थी पिटाई
IPL Rinku Singh रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था और वह 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। रिंकू के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे। उधर रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, लेकिन पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस खेल में समय बर्बाद करे। इसके चलते रिंकू की कई बार जमकर पिटाई भी हो जाती थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई थी। ऐसे में रिंकू ने नौकरी करने का फैसला किया।
रिंकू को मिली झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी
रिंकू ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली। रिंकू को इस काम में मन नहीं लगा और उन्होंने कुछ दिनों में ही इस नौकरी को अलविदा कह दिया।
रिंकू की मेहनत आखिरकार रंग रंग लाई, जब 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया। रिंकू ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा।
फॉलो कारों क्लिक करो
केकेआर ने Rinku Singh को 55 लाख में खरीदा
साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। तब से वह केकेआर से जुड़े हुए हैं। हालांकि आईपीएल 2021 के सीजन में वह घुटने की इंजरी के चलते एक भी गेम मैच नहीं खेल पाए। रिंकू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था।
Rinku Singh का शानदार रिकॉर्ड
आईपीएल में रिंकू ने 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.93 की औसत से 349 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में लखनऊ के खिलाफ मैच में रिंकू ने सिर्फ 15 गेंदों 40 रन थोके थे, उस इनिंग्स के बाद रिंकू छा गए थे।
रिंकू सिंह ने 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट-ए और 78 टी-20 मैच खेले हैं। फर्स क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59.89 की औसत से 2875 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक जमाया है। लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह ने 1 शतक और 16 अर्धशतक जमाया हैं। रिंकू ने टी-20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए।
इसे भी पढ़े- Arijit Dhoni : IPL 2023 के उद्घटना समारोह में अरिजीत ने छुए धोनी के पैर, जानिए क्यों