स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

झांसी: सगाई कर दो दोस्‍तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

झांसी: सगाई कर दो दोस्‍तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौतउत्तर प्रदेश के झांसी में ललितपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों आपस में दोस्त थे और ललितपुर से एक सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवकों की कार वहां पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर कार में फंसे तीनों युवकों के शवों को करीब तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद किसी तरह से बाहर निकाला. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. झांसी जनपद के चिरगांव थाने में आने वाले ग्राम सिया में रहने वाले 26 साल के करन विश्वकर्मा की शादी ललितपुर जनपद में रहने वाली लड़की से तय हुई थी. मंगलवार को सगाई होनी थी, जिसके लिए करन अपने दोस्त प्रदुम्न यादव निवासी औपारा चिरगांव और प्रदुम्न सेन सहित अन्‍य रिश्तेदारों के साथ कार से ललितपुर गया था, जहां उसकी सगाई हुई.सगाई से लौटते वक्त हुई दुर्घटनापरिवार में खुशी का माहौल था. इसके बाद करन अपने दोनों दोस्तों के साथ कार से वापस झांसी आ रहा था. उनकी कार अभी बडौरा चौराहे के पास अनियंत्रित हो गई और फिर ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. मृतक करन के भाई रविन्‍द्र विश्‍वकर्मा ने बताया कि जब तक हम घटनास्‍थल पर पहुंचे शवों को निकालकर एम्बुलेंस में रख लिया गया था. आज सगाई हुई थी. वही करके हम लोग आ रहे थे. हम लोग वहां से करीब साढ़े चार बजे चले. साढ़े पांच या छह बजे के करीब यह घटना हो गई. कुत्ते को बचाने के चक्‍कर में हादसा: पुलिसघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन की मदद से पहले कार को अलग किया गया और फिर उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र में दुखद घटना हुई है. इसमें सिया चिरगांव के रहने तीन युवकों की मौत हो गई. उन्‍होंने बताया कि यह सभी लोग ललितपुर से एक सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे ,जिसमें मृतक करन विश्वकर्मा की सगाई थी. वह अपने गांव जा रहे थे. सीसीटीवी के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी. सड़क के बीच में कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई. तीनों शवों को निकाल लिया गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में वह युवक भी शामिल है, जिसकी सगाई में अन्‍य दो युवक गए थे. (विनोद गौतम की रिपोर्ट)
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button