स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं पोषण से भरपूर मूंग दाल इडली, नोट कर लें रेसिपी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं पोषण से भरपूर मूंग दाल इडली, नोट कर लें रेसिपी

Kid’s Lunchbox Recipe: आज के समय में बच्चे अपने लंच बॉक्स में नॉर्मल खाना ले जाना पसंद नहीं करते हैं. उनको हमेशा कुछ टेस्टी चाहिए होता है. ऐसे में उनके लिए टिफिन में कुछ ऐसा बनाना जो बच्चों को पसंद आए और वो पूरा खाएं ये हर मां के लिए सबसे बड़ा काम होता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो बनाने में बेहद आसान है इसके साथ ही हेल्दी भी है. आप अपने बच्चों के टिफिन में इडली बना सकते हैं. ये खाने में टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होती हैं. टिफिन बॉक्स में बनाएं मूंग दाल की इडलीसामग्री मूंगदालदहीतेलकाली सरसोंजीराचना दालअदरककरी पत्ताबारीक कटे काजूबारीक कटी गाजरहरी मिर्च स्वादानुसारनमक स्वादानुसार बारीक कटा हरा धनियाइनो या बेकिंग सोडारेसिपी सबसे पहले मूंग दाल को धोकर भिगोकर रख दें. जब ये भीग जाए तो इसका पानी निकालकर इसको पीस कर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट में आधा कटोरी दही मिलाकर अच्छे से मिला लें. अब तवे पर थोड़ा सा तेल गर्म करें उसमें सरसों के दाने, जीरा, चना दाल, अदरक कद्दूकस कर के, हरी मिर्च, काजू और गाजर को डालकर भूनें. इस मिक्सचर को दाल वाले पेस्ट में मिलाकर सभी चीजों को अच्छे से फेंट लीजिए. अब इस पेस्ट में इनो मिलाकर तैयार करें और इडली के सांचे में डालकर बनने के लिए रख दें. मीडियम आंच पर 15 मिनट के लिए पकाएं. आपकी इडली बनकर तैयार है. इसे चटनी या केचअप के साथ पैक करें.

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर मूंग दाल इडली. पूरा टिफिन हो जाएगा साफ. बच्चे मांग-मांग कर खाएंगे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button