स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़

knife attack : आटो चालक पर जानलेवा हमला, एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

 रायपुर । knife attack जानलेवा हमला करने वाले एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तेलघानी नाका चौक स्थित राजपुताना होटल के पास एक शख्स पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 चाकू एवं 1 दोपहिया वाहन जब्त की है।

knife attack झगड़े में बीच-बचाव करने पर हमला

दरअअसल, प्रार्थी हनुमान दास मानिकपुरी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नर्मदापारा रायपुर में रहता है तथा आटो चालक है। 15 अप्रैल को आटों संघ के सचिव को आटो चालक मोनू एवं अन्य 5 से 6 लोग चाकू से वार कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे, तब प्रार्थी द्वारा बीच बचाव किया गया जिसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। इसके बाद रात करीब 8.15 बजे जब प्रार्थी अपने दोपहिया वाहन से घर जा रहा था तभी तेलघानी चौक स्थित राजपुताना होटल के पास आटो चालक मोनू एवं अन्य 6 व्यक्ति प्रार्थी को रोककर तुम कौन होते हो हम लोगों को समझाने वाले ज्यादा होशियार बनते हो कहकर प्रार्थी से अश्लील गाली गलौच एवं मारपीट कर चाकू से प्रार्थी के शरीर में वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गए। जिस पर अरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध दर्ज किया गया।

knife attack
knife attack

घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गंज को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने  निर्देशित किया गया। इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी मोनू उर्फ आरिफ खान, रितीक केशरवानी, आरिफ आलम, फदीन खान एवं विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 चाकू एवं 1 दोपिहया वाहन जब्त कर आरोपियों/अपचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1.मोनू उर्फ आरिफ खान पिता स्व. हमीद खान उम्र 20 साल निवासी बोरियाखुर्द आर.डी.ए. कॉलोनी थाना टिकरापारा रायपुर।

 2.रितिक केशरवानी पिता चमुभान केशरवानी उम्र 22 साल निवासी बोरियाखुर्द ब्लॉक आर-138 थाना टिकरापारा रायपुर।

3.आरिफ आलम पिता स्व. आलम गीर उम्र 18 साल निवासी बोरियाखुर्द आर.डी.ए. कॉलोनी थाना टिकरापारा रायपुर।

4.फदीन खान पिता वकील अहमद उम्र 20 साल निवासी बोरियाखुर्द आर.डी.ए. कॉलोनी रायपुर।

5.विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button