प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

LIVE : PM मोदी मार्सिले पहुंचे, द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

LIVE : PM मोदी मार्सिले पहुंचे, द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलिपीएम मोदी ने पेरिस AI एक्शन समिट में शिरकत की और AI का मंत्र दुनिया को देते हुए कहा कि ये हजारों जिंदगी बदल सकता है, इससे डरने की जरूरत नहीं. इससे नए रोजगार पैदा हो सकते हैं.हालांकि एआई से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए उन्होंने वैश्विक मानकों की जरूरत की बात जरूर कही. साथ ही ये भी बताया कि AI को अपनाने के साथ डेटा प्राइवेसी के लिए प्रौद्योगिकी और कानूनी आधार तैयार करने में भी भारत सबसे पहले आता है. पीएम ने बड़े विनम्र भाव से ये भी कहा कि भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता शेयर करने के लिए तैयार है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि AI का भविष्य सबके लिए अच्छा हो. बता दें कि इसी तरह का समिट 2023 में ब्रिटेन और 2024 में साउथ कोरिया में आयोजित किया गया था.  बुधवार को पीएम मोदी मार्सिले जाएंगे, जहां वह विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.LIVE UPDATES:

पीएम मोदी मार्सिले में ‘Mazargues War Cemetery’ जाएंगे जहां विश्वयुद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button