Maoists arrested : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली गिरफ्तार, कई घायल
जगदलपुर। Maoists arrested सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। पुलिस की गोलीबारी में कई नक्सली घायल होने की सूचना हैं। वहीं 5 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। अभी इलाके में पुलिस की सर्चिंग जारी है।
Maoists arrested कोत्तालेंड्रा के जंगलों में मुठभेड़
Maoists arrested पुलिस को सूचना मिली कि कोंटा एरिया कमेटी की टीम एर्राबोर थाना अंतर्गत ग्राम कोत्तालेंड्रा जंगल के पास नक्सलियों का जमावड़ा है। नक्सली नेशनल हाइवे-30 पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एर्राबोर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी कोंटा निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में दोनो थानों और डीआरजी के बल को नक्सल अभियान पर कोत्तालेंड्रा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
फॉलो कारों क्लिक करो
Maoists arrested सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 11.30 बजे कोत्तालेंड्रा के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए।
घटना स्थल पर सुरक्षा बलों को 5 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इसके अलावा 4-5 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गए। अभी घटनास्थल की सर्चिंग जारी है।
से भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/
One Comment