स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

कच्चे दूध में मिलाकर हाथों पर लगा लें ये चीज, हाथों पर जमा जिद्दी टैनिंग तुरंत हो सकती है साफ

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

कच्चे दूध में मिलाकर हाथों पर लगा लें ये चीज, हाथों पर जमा जिद्दी टैनिंग तुरंत हो सकती है साफHow to Remove Tanning Instantly: गर्मियों का मौसम आने वाला है और ऐसे में हम अंदर रखे कट स्लीव और हाफ स्लीव्स वाले कपड़े बाहर निकाल लेंगे. लेकिन इनको पहनने से पहले जरूरी है कि आप अपने हाथों की टैनिंग को दूर कर के इन्हें एक जैसी टोन में ले आएं. आधे हाथों में टैनिंग और आधे सफेद हाथ दिखने में बेहद अजीब लगते हैं. सर्दियों में तो फुल बाजू के कपड़े पहनने से ये छिप जाते हैं. लेकिन गर्मियों में ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता है. अगर आप भी गर्मियां आने से पहले अपने हाथों के दो रंग से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों से आप हाथों की टैनिंग को दूर कर सकते हैं.हाथों की टैनिंग दूर करने के घरेलू उपाय (How to Remove Hand Tanning Instantly)ये भी पढ़ें: 15 दिनों तक सुबह नाश्ते में पी लीजिए केले में मिलाकर ये चीज, 32 से 28 होगी कमर, लटकता पेट हो जाएगा सपाटहल्दी और नींबू का रस हल्दी को हमेशा से ही स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. ये एंटी सेप्टिक होती है. बता दें कि हल्दी में नींबू का रस मिलाकर लगाने से ये टैनिंग को दूर करने में भी मदद कर सकती है. इसके लिए एक चम्मच हल्दी में, कच्चा दूध और नींबू को डालकर मिक्स कर के एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को हाथों पर लगा कर सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद इसे रगड़कर हाथों से निकालें और धोकर हाथ साफ कर लें. आप पहली ही बार में फर्क महसूस कर सकेंगे.हल्दी और दही हल्दी के साथ दही को मिलाकर टैनिंग वाले हिस्से में लगाने से टैनिंग को दूर किया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें एक चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना सें. नहाने से 20 मिनट पहले इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगा लें. सूखने के बाद इसे रगड़ते हुए साफ करें और हाथों को धोलें.How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

How to Clean Tan Hands: गर्मियां आने और कट स्लीव पहनने से पहले साफ कर लें अपने हाथों की टैनिंग.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button