mobile blast : मोबाइल फटने से शरीर के चिथड़े उड़े, बुजुर्ग की मौत
उज्जैन। mobile blast उज्जैन के बड़नगर तहसील के बदनावर रोड के पास एक बड़ी घटना हुई है। यहां मोबाइल ब्लास्ट से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। धमाके से शरीर के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्ज में लगा था। इसी दौरान बुजुर्ग मोबाइल में कॉल आने पर किसी से बात कर रहा था। तभी जोरदार ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/bhupesh-baghel-attacked-bjp-tweeting-ed-raids/
mobile blast चार्जिंग हालत में बात करने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, mobile blast बड़नगर तहसील के रुनिजा रोड पर दयाराम बारोड़ (60) खेत पर बने कमरे में अकेले रहते थे। यहां वे अपनी बोरवेल से टैंकरों को पानी देने का काम करते हैं। सोमवार को उन्हें गमी के एक कार्यक्रम में इंदौर जाना था। उनके दोस्त दिनेश ने रेलवे स्टेशन से इंदौर जाने का टिकट भी ले लिया था। जब काफी देर तक वे स्टेशन नहीं पहुंचे तो दिनेश ने उन्हें फोन किया। फोन उठाते ही अचानक मोबाइल बंद हो गया। कॉल करने पर फोन लगातार बंद आता रहा। जिसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे। कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
गर्दन से लेकर सीने के चिथड़े उड़ गए
mobile blast गर्दन से लेकर सीने के चिथड़े उड़ गए
पुलिस के मुताबिक, मृतक की गर्दन से लेकर सीने के चिथड़े उड़ गए हैं और एक हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला कि कोई विस्फोट हुआ है। घटना स्थल का निरीक्षण किया तो ओप्पो कंपनी का मोबाइल फटा मिला। बिजली पाइंट भी पूरी तरह जला हुआ था। मौके पर कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री भी नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है।
ट्रक की टक्कर से केबल टूटी
बुजुर्ग जिस मकान में रह रहा था उसकी विद्युत लाइन समीप स्थित एक मंदिर से जुड़ी हुई है। घटना वाले दिन ही सुबह एक ट्रक की टक्कर से यह केबल टूट गई थी। इसे भी जांच में लिया गया है।
मकान से गुजरी है हाईटेंशन तार
मृतक दयाराम के मकान के के ऊपर से 11 हजार किलोवाट की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। जांच अधिकारियों को आशंका है कि अचानक वाल्टेज बढ़ने और मोबाइल चार्जिंग पर लगा होने से भी विस्फोट हो सकता है। कंमरे में मोबाइल का चार्जिंग प्वाइंट भी जला हुआ मिला है।
इसे भी पढ़े- Anukampa: महिलाएं सिर मुंडवा रही हैं कुछ तो शर्म करे कांग्रेस- BJP महिला मोर्चा
मोबाइल फटने से ऐसे बचा सकते हैं-
- शारीरिक नुकसान से बचने के लिए फोन केस का उपयोग करना
- अत्यधिक बाहरी तापमान से बचना
- फोन को उस स्थान पर चार्ज करना जहां से आप दूर हो
- बैटरी अच्छी हो हमेशा चेक करें फूलने पे तत्काल बदल दें।
- अपने फोन को हमेशा 30-80 प्रतिशत बैटरी जीवन (बैटरी लाइफ) के बीच चार्ज करना
- कंपनी द्वारा अनुशंसित चार्जर केबलों का उपयोग करना चाहिए।
फोन ब्लास्ट होने से पहले क्या होता है?
फोन फटने से पहले कोई विशिष्ट चेतावनी देते हैं, हालांकि, कुछ चटकने की आवाज़ें हो सकती हैं, या प्लास्टिक या रसायनों के जलने की गंध आ सकती है। इन संकेतों को फोन के क्षतिग्रस्त होने और फटने से सावधान रहने के रूप में नोट किया जाना चाहिए।
फॉलो करें क्लिक करें
इसे भी पढ़े- गृहमंत्री Amit Shah आएंगे बस्तर दौरे पर, महामंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी
One Comment