Quick Feed

गांव-गांव तक, हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना मेरा लक्ष्य : बिल गेट्स से मुलाकात में PM नरेंद्र मोदी

गांव-गांव तक, हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना मेरा लक्ष्य : बिल गेट्स से मुलाकात में PM नरेंद्र मोदीदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स की मुलाकात (PM Modi Billgates Meeting) हुई.  इस दौरान पीएम मोदी और बिल गेट्स के साथ AI के बढ़ते उपयोग, कोरोना वैक्सीनेशन, जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया कोरना की वैक्सीन नहीं दे पा रही थी, जब भारत ने CoWin एप के जरिए लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई. इस एप से से समझना आसान था कि कौन सी वैक्सीन लेनी है और कौन सा टाइम स्लॉट वैक्सीन के लिए मिला है. भारत ने कोरना वैक्सीन का सर्टिफिकेट ऑनलाइन दिया. पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ देश में AI तकनीक के उपयोग पर बात की. उन्होंने कहा कि हमारे देश का बच्चा इतना एडवांस है, कि वह पैदा होती ही आयी (कई राज्यों में मां को कहते हैं) और एआई भी बोलता है. पीएम मोदी ने कहा कि एआई के जरिए भाषा संबंधी दिक्कत भी दूर हो जाती है. उन्होंने बताया कि काशी में तमिल कार्यक्रम के दौरान आए तमिल लोगों से उनकी भाषा में बातचीत के लिए उन्होंने AI का उपयोग किया. उन्होंने हिंदी में बात की और उसे AI के जरिए तमिल भाषा में तमिलनाडु के लोगों तक पहुंचाया गया. हमें पता होना चाहिए कि इस टूल का इस्तेमाल कैसे करना है. इस पर बिल गेट्स ने कहा कि AI मे लोगों को गोपनीयता संबंधी चिंताएं भी हैं. 

गांव-गांव तक, हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना मेरा लक्ष्य : बिल गेट्स से मुलाकात में PM नरेंद्र मोदी
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button