nagaland meghalaya oath : नगालैंड-मेघालय में आज शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी होंगे शामिल
नई दिल्ली। nagaland meghalaya oath नगालैंड और मेघालय में मंगलवार (आज) को शपथ ग्रहण समारोह है। एनडीपीपी के नेफियू रियो नगालैंड और एनपीपी के कॉनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पीएम आज नगालैंड की राजधानी कोहिमा पहुंचेंगे। वह यहां नगालैंड और मेघालय की नवगठित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
फॉलो करें क्लिक करें
nagaland meghalaya oath अगरतला जाएंगे पीएम
nagaland meghalaya oath नगालैंड में एनडीपीपी के नेफियू रियो व मेघालय में एनपीपी नेता कॉनराड संगमा के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। बुधवार को पीएम त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जाएंगे।
बता दें कि nagaland meghalaya oath नगालैंड में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में वापसी की है। वहीं नगालैंड में सभी दलों ने राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी-भाजपा गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया है। एनपीडीपी-भाजपा गठबंधन ने नागालैंड चुनावों में 60 सदस्यीय विधानसभा में 37 सीटें जीतीं।
त्रिपुरा में माणिक साहा कल लेंगे शपथ
मेघालय में भाजपा के दो सीट जीती है। इन दो सीट समेत 45 विधायकों के समर्थन वाले एनपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एनपीपी के प्रमुख कॉनराड के संगमा की पार्टी ने चुनावों में 26 सीटें जीती थीं।
माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है। साहा आठ मार्च को सीएम के रूप में शपथ लेंगे। साहा ने सोमवार शाम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
One Comment