छत्तीसगढ़भारतराजनीतिरायपुर संभाग

नंदकुमार साय ने BJP छोड़ा, CM भूपेश व PCC अध्यक्ष मोहन के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश

रायपुर। आदिवासी नेता नंदकुमार साय के पार्टी से इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि नंदकुमार साय एक बड़े आदिवासी नेता हैं. 40 साल की मेहनत-तपस्या छोड़कर गए, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में नंद कुमार साय के जाने से भाजपा को होने वाले नुकसान पर कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ता के जाने से पार्टी को निश्चित रूप से नुकसान तो होता है। निश्चित रूप से उनका छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अलावा बाकी जगह पर पहचान और नाम था। आदिवासी नेता के रूप में उनका एक बड़ा चेहरा था, किस तरह चुनाव के समय स्थिति होगी।

नंदकुमार साय

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव की राजनीति तो बाद में समझ में आएगा कि किसका और क्या प्रभाव पड़ता है, लेकिन आज मुझे लगता है कि मैं इस अवसर पर सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं दे सकता हूं। उनके पार्टी छोड़ने के कारण पर कहा कि यह तो मैं नहीं कह सकता, लेकिन पार्टी ने उनको मनाने की कोशिश की। देर रात तक उनसे संपर्क नहीं हो सका।

डॉ सिंह ने कहा कि मगर भाजपा ने हमेशा उन्हे सम्मान देने का काम किया। कई महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने काम किया। राजनीति में वे (साय) सब कुछ समझते हैं। अब वे एक नए दल जा रहे है, तो मैं उन्हें बधाई शुभकामनाए देता हूं।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button