Quick Feed
Naxal Inside Story: AK-47 छोड़ हाथों में मेहंदी-मांग में सिंदूर भरेगी नक्सली?
Naxal Inside Story: AK-47 छोड़ हाथों में मेहंदी-मांग में सिंदूर भरेगी नक्सली?Dhamtari News: धमतरी से नक्सलियों से जुड़ी बड़ी खबर है. यहां 5 लाख की इनामी नक्सली प्रमिला एके-47 छोड़ हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर भरने जा रही है. दरअसल, प्रमिका और टिकेश ने पुलिस के आगे समर्पण कर दिया है. दोनों अब सामान्य जीवन जीना चाहते हैं. सरकार इन्हें मौका दे रही है.
Dhamtari News: धमतरी से नक्सलियों से जुड़ी बड़ी खबर है. यहां 5 लाख की इनामी नक्सली प्रमिला एके-47 छोड़ हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर भरने जा रही है. दरअसल, प्रमिका और टिकेश ने पुलिस के आगे समर्पण कर दिया है. दोनों अब सामान्य जीवन जीना चाहते हैं. सरकार इन्हें मौका दे रही है.