स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

NDTV इलेक्शन कार्निवल : कुछ हेल्दी है खाना, तो लखनऊ की इस दलिया, पोहा की दुकान पर जरूर आना

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

NDTV इलेक्शन कार्निवल : कुछ हेल्दी है खाना, तो लखनऊ की इस दलिया, पोहा की दुकान पर जरूर आनाVideo : जायका के सफर पर, लखनऊ में सुबह जायके के साथ?लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर एनडीटीवी नेटवर्क का खास कार्यक्रम ‘NDTV इलेक्शन कार्निवल’ (NDTV Election Carnival) दिल्ली, हरिद्वार,मेरठ और भरतपुर, मैनपुरी होते हुए नवाबों और तहजीब के शहर कहे जाने लखनऊ पहुंचा. जहां पर एनडीटीवी की टीम ने चुनाव से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दों पर लोगों के साथ बात की. इस दौरान शर्मा जी की चाय के साथ ही हजरतगंज के पोहा का भी लुत्फ उठाया. लखनऊ में अगर जायके के सफर पर निकले हैं तो हजरतगंज का ये पोहा नाश्ते के हेल्दी ऑप्शन्स में से एक है. दूर-दूर से लोग ये पोहा खाने हजरतगंज पहुंचते हैं. इस दुकान पर पोहा, इडली, ढोकला और दलिया ग्राहकों को परोसा जाता है. लखनऊ के लोगों के लिए हेल्दी नाश्ताआम तौर पर दलिया का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि ये तो बीमारू खाना है. लेकिन हजरतगंज की इस दुकान की स्पेशिलिटी ही दलिया है. दुकान के मालिक नीरज ने बताया कि उनके यहां दलिया की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस तरह के हेल्दी ऑप्शन रखने के पीछे के कारण को बताते हुए नीरज ने कहा कि कोरोना काल में खराब खान-पान की वजह से ही लखनऊ के लोग काफी बीमार हुए थे. इसीलिए उन्होंने सोचा कि नवाबी शहर के लोगों को अच्छा खाना दिया जाए. अगर लोग स्वस्थ्य रहेंगे तो उनकी जीवन शैली भी अच्छी रहेगी. लखनऊ की जुबान पर चढ़ा दलिया-पोहा का स्वादहजरतगंज के नीरज की दुकान का दलिया और पोहा का स्वाद दखने लखनऊ के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. दुकान पर पहुंचे ज्यादातर ग्राहक पोहा लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे. उनका कहना है कि वह पोहा खाने के लिए यहां आए हैं, क्यों कि इनका पोहा खाने में स्वादिष्ट, हेल्दी और लाइट वेट होता है. वहीं दलिया खाने पहुंचे एक ग्राहक ने कहा कि यहां का दलिया बहुत टेस्टी है और सुबह-सुबह खाने में अच्छा लगता है. NDTV इलेक्शन कार्निवल’NDTV इलेक्शन कार्निवल’ 5 हजार किमी का समय तय कर देश के 34 संसदीय लोकसभा सीटों में घूमेगा और वहां की जनता का मूड जानेगा. लखनऊ पहुंचे इलेक्शन कार्निवल ने ये जानने की कोशिश की कि आखिर लखनऊ के दिल में क्या है. किस पार्टी ने उनके क्षेत्र में कितना काम किया और कौन इस मामले में पीछे रहा. इसीलिए सुबह-सुबह नाश्ते की दुकान पर पहुंच गए. अलग-अलग शहरों में घूम-घमकर आम लोगों और प्रत्याशियों से एनडीटीवी की टीम बातचीत कर रही है और मुद्दों को जान रही है.ये भी पढ़ें-NDTV इलेक्शन कार्निवल : लखनऊ आए और शर्मा जी की चाय नहीं पी, तो क्या पिया…ये भी पढ़ें-NDTV इलेक्शन कार्निवल : मैनपुरी में BJP या SP? किसके सिर सजेगा ताज, क्या है जनता का मूड?

NDTV इलेक्शन कार्निवल लखनऊ (NDTV Election Carnival In Lucknow) के हजरतगंज पहुंचा, जहां सुबह-सुबह नाश्ते में दलिया और पोहा खाने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. आम तौर पर दलिया का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि ये तो बीमारू खाना है. लेकिन हजरतगंज की इस दुकान की स्पेशिलिटी ही दलिया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button