NEET 2024 Revised Result: नीट यूजी परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट घोषित, जानें किसने किया टॉप, पहले वाले रिजल्ट से कितना अलग
NEET 2024 Revised Result: नीट यूजी परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट घोषित, जानें किसने किया टॉप, पहले वाले रिजल्ट से कितना अलगNEET UG 2024 Revised Result Declared : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा 2024 में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2024 रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. NEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनील कुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Linkइस साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था, जिसमें 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. एनटीए ने 24 लाख उम्मीदवारों ने लिए नीट का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया था. इसमें 13.16 लाख उम्मीदवार पास हुए थे, जिसमें 67 उम्मीदवारों को 720 में से 720 अंक मिले थे. सभी 67 उम्मीदवारों को नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया था. जून में जारी रिजल्ट के मुताबिक नीट 2024 परीक्षा में महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे (Ved Sunilkumar Shende) ने टॉप किया था, वहीं दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम (Syed Aarifin Yusuf M) और तीसरे नंबर पर मृदुल मान्या आनंद (Mridul Manya Anand) का नाम था. लेकिन नीट यूजी 2024 रीवाइज्ड रिजल्ट में टॉपरों के नाम बदल गए हैं. NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरतनीट रिजल्ट का देशभर में विरोध किया गया. हजारों-लाखों उम्मीदवारों, अभिभावकों द्वारा नीट का सोशल मीडिया समेत सड़क पर विरोध किया जाने लगा. मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स को लेकर एनटीए को आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद एनटीए ने नीट री-एग्जाम का आयोजन किया था. याचिकाओं में नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी री-टेस्ट कराने की याचिका को खारिज करते हुए एनटीए को नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है, जिसके बाद एजेंसी ने नीट परीक्षा रिजल्ट को दोबारा जारी किया है. एनटीए ने जून में जो नीट यूजी रिजल्ट जारी किया था, उसके क्वालिफाइंग मार्क्स में बढ़ोतरी हुई थी. NTA ने नीट को लेकर अनाप-शनाफ सूचनाएं देने वाली वेबसाइट से छात्रों को किया आगाह