बीच सड़क पर कभी खेसारी लाल तो कभी सुनील शेट्टी के गाने पर ठुमके लगाने लगी लड़की, लोग बोले- अब तो भूकंप आएगा
बीच सड़क पर कभी खेसारी लाल तो कभी सुनील शेट्टी के गाने पर ठुमके लगाने लगी लड़की, लोग बोले- अब तो भूकंप आएगारील के इस जमाने में आज लोग पब्लिक का ध्यान खींचने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. कभी कोई अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रहा है, तो कभी कोई चलती ट्रेन-मेट्रो या फिर रेलवे स्टेशन पर अपने जबरदस्त डांस से लोगों को अपना दीवाना बनाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर काला चश्मा लगाकर स्टाइल मारते हुए गजब का डांस कर रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कभी लड़की खेसारी लाल यादव के हिट भोजपुरी गानों पर, तो कभी सुनील शेट्टी के हिट गाने पर अपने डांस जलवा बिखेरती नजर आ रही है.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Saheli Rudra | Influencer (@_sahelirudra_)पहले वीडिये में लड़की बीच सड़क पर शेयरिंग ऑटो रिक्शा के सामने भोजपुरी गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस करती नजर आ रही है. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों का ध्यान लड़की पर होता है, जिसे कोई हैरानी से, तो कोई मुस्कारते हुए देखता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.View this post on InstagramA post shared by Saheli Rudra | Influencer (@_sahelirudra_)दूसरे वीडियो में लड़की वापस से काला चश्मा लगाकर सुनील शेट्टी के हिट सॉन्ग ‘गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा’ पर डांस कर रही है. इस दौरान पीछे खड़े लोग बड़े ही ध्यान से लड़की को डांस करते देख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 9 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. View this post on InstagramA post shared by Saheli Rudra | Influencer (@_sahelirudra_)तीसरे वीडियो में लड़की शाहिद कपूर के गाने ‘इश्क विश्क प्यार व्यार’ पर डांस कर रही है. इस दौरान लड़की बीच सड़क पर एक पीले रंग की टैक्सी के आगे थिरकती नजर आ रही है. इस दौरान लड़की डांस करने में मग्न है, जबकि पीछे से गाड़ी वाला हॉर्न पर हॉर्न दिया जा रहा है, लेकिन लड़की टस से मस नहीं होती, जब तक की इसकी रील नहीं बन गई.View this post on InstagramA post shared by Saheli Rudra | Influencer (@_sahelirudra_)वीडियो में लड़की यात्रियों से भरी हुई ट्रेन में ठुमके लगाती नजर आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए सहेली रुद्रा ने लिखा कि, चलो हम भी बना लिए. वीडियो में लड़की एक शर्ट और फटी हुई जींस जिसे रिप्ड जींस कहा जाता है, पहने हुए दिखाई दे रही है.ये VIDEO भी देखें:-