मुंबई। Nitesh Pandey passed away टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नितेश पांडे की बुधवार सुबह निधन हो गया। 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आया। इसी वजह से उनकी जान चली गई। मुंबई के पास इगतपुरी में उन्होंने अंतिम सांस ली।
Nitesh Pandey passed away नितेश इगतपुरी गए थे शूटिंग के लिए
Nitesh Pandey passed away इस खबर की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। इसके अलावा एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ नागर ने बताया है कि नितेश शूटिंग के लिए इगतपुरी गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया।
फॉलो कारों क्लिक करो
होटल में मृत पाये गए
Nitesh Pandey passed away नितेश पांडे महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक होटल में मृत पाए गए। पुलिस की एक टीम होटल में मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। होटल स्टाफ और उनके करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
अनुपमा शो की टीम सदमे में
नितेश इन दिनों पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में धीरज कपूर का रोल प्ले किया था। इस शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभा रहे थे। सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था। अनुपमा शो की टीम नितेश पांडे के निधन की न्यूज सुनने के बाद सदमे में हैं।
नितेश कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। फिल्म दबंग 2, बाजी, बधाई दो, रंगून, हंटर, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे। टीवी सीरियल की बात करे तो ‘तेजस’, ‘साया’, साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ शामिल रहे। में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था।
इसे भी पढ़े- ICICI Bank FD : आईसीआईसीआई बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा इतना कि सो सकेंगे चैन से…