सरस्वती शिशु मंदिर में कन्या बाल एवं किशोर भारती का शपथ ग्रहण सम्पन्न
बोल छत्तीसगढ़, रायपुर। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर मे आज कन्या बाल एवं किशोर भारती के गठन का शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महेश बैस ( माँ सरस्वती बाल कल्याण समिति के सदस्य ), विद्यालय के प्राचार्य डा. ईरावत भूषण परगनिहा, विशेष अतिथि माया परगनिहा ( विद्यालय कार्यालय प्रमुख) एवं समस्त आचार्य दीदिया व विद्यालय के सभी भैया बहन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के प्रारम्भ हुआ। उसके बाद समस्त पदाधिकारिओ का शपथ ग्रहण महेश बैस ने कराया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सेनापति भैय्या लोकेश दीवान, उपसनापति भैय्या हिमांचल निशाद, अध्यक्ष भैय्या अमित मिश्रा, उपाध्यक्ष भैय्या चद्रशेखर यादव, इसी तरह बहनों से सेनापति विशाली रजक, उपसेनापति नीलम साहू, अध्यक्ष सुष्मिता नुरूटी ने अपने दायित्वों को निर्वहन करने, विद्यालय और राष्ट्र के प्रति अनुशासन में रह कर कार्य करने का शपथ लिया है। यह जानकारी हमें विद्यालय के आचार्य नेतराम शर्मा ने दी।