स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभागसंपादकीय

Bageshver Dham बाबा के खिलाफ अश्लील टिप्पणी, आरोपी युवक गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। bageshver Dham सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम बाबा के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक को नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में लिया गया है।
कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर तिल्दा नेवरा निवासी एक युवक द्वारा बागेश्वर धाम (bageshver Dham) के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ धर्मसेना के लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई एवं सैकड़ों की संख्या में धर्म सेना के लोग थाना पहुंचकर अपना विरोध जताया।

फॉलो करें क्लिक करें

Bageshver Dham
Bageshver Dham को लेकर बयान


जहां पर नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के खिलाफ में तत्काल प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को नेवरा थाना लाया गया ।


साथ ही आज युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, आज सुबह भी धर्म सेना के लोगों ने अपना विरोध जताया और मामले को देखते हुए एसडीएम कार्यालय जाकर जमकर नारेबाजी की। जहां पर भी थाना प्रभारी ने सभी को समझाइश दी कि युवक के खिलाफ त्वरित कार्यवाई रात में ही कर लिया गया है ।

Bageshver Dham पर टिप्पणी करने वाला निकला कांग्रेसी


साथ ही आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । वही बता दें युवक कांग्रेस पार्टी से संबंध रखता है।
थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, अगर इस तरह की धार्मिक भावनाओं के बारे में किसी को भी ठेस पहुंचाई गई तो चाहे वह किसी भी पार्टी का हो उसके खिलाफ में तत्काल कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि शहर में शांति के लिए त्वरित कार्यवाही की गई है, उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म जाति या किसी भी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा इस तरह की किसी के भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
वहीं युवक के खिलाफ ठोस व त्वरित कार्रवाई के बाद धर्मसेना के युवक शांत है।

इसे भी पढ़े https://bolchhattisgarh.in/sohan-potai-died-at-the-age-of-65-what-did-the-mp-say-about-budhadev/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button