भारत

The Elephant Whispers को ऑस्कर अवॉर्ड, भारत को शॉर्ट फिल्म में मिला पहला पुरस्कार

नई दिल्ली। भारत के द एलिफेंट व्हिस्पर्स (The Elephant Whispers) को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया है। यह फिल्म हाथियों पर आधारित है। इस कहानी में भावना, प्यार को दिखाया गया है।

The Elephant Whispers निर्माता गुनीत मोंगा ने लिखा जय हिंद

The Elephant Whispers निर्माता गुनीत मोंगा ने फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड की जीत पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने पुरस्कार के साथ तस्वीर साझा की है। अपने इस पोस्ट में लिखा कि रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का (शार्ट कैटेगिरी) पहला ऑस्कर है। थैंक यू मॉम डैड गुरुजी मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना। मेरे प्यारे पति सनी। तीन महीने की सालगिरह मुबारक हो बेबी! इस कहानी को लाने और बुनने के लिए कार्तिकी और देखने वाली सभी महिलाओं को..भविष्य ओडेशियस है और भविष्य यहां है, लेट्स गो,जय हिन्द।

फॉलो करें क्लिक करें

the elephant whispers
the elephant whispers

बता दें कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स 8 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी। शॉर्ट फिल्म 39 मिनट की है। यह इंडियन अमेरिकन शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म एक कपल और उनके बेबी एलिफेंट की कहानी है।

इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/obscene-remarks-against-bageshver-dham-baba-acc/

Related Articles

Back to top button