ऑफिस, विमान, स्टॉक एक्सचेंज… कंप्यूटर की स्क्रीन नीली पड़ने से जानें क्या-क्या हुआ ठप
ऑफिस, विमान, स्टॉक एक्सचेंज… कंप्यूटर की स्क्रीन नीली पड़ने से जानें क्या-क्या हुआ ठपसर्वर में टेक्निकल गड़बड़ी से अमेरिका, स्पेन, भारत, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों में कामकाज प्रभावित हुआ है. क्राउडस्ट्राइक में आई खराबी के चलते प्रमुख बैंक, मीडिया हाउस, एयरलाइंस, स्टॉक एक्सचेंज सहित कई जगहों पर काम प्रभावित हुआ है.भारत में इंडिगो-स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस को अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ा. फ्लाइट की बुकिंग और चेक इन जैसी सेवाओं पर इसका असर पड़ा. इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा… हमारे सिस्टम वर्तमान में Microsoft आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं.विश्व स्तर पर, Microsoft क्लाउड आउटेज के कारण अमेरिकी एयरलाइनों ने उड़ानें रद्द कर दीं. यहां तक की अमेरिका के कई राज्यों में तो 911 सेवाएं बाधित हो गई. इस समस्या से लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाओं पर असर पड़ा और कामकाज बाधित होग गया. साथ ही स्काई न्यूज भी ठप हो गया. साथ ही रेल सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है.आउटेज का कारण क्राउडस्ट्राइक (साइबरसिक्यूरिटी सॉफ्टवेयर फर्म) का नया अपडेट बताया जा रहा है, जिसने विंडोज-आधारित डेस्कटॉप और लैपटॉप को प्रभावित किया है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट, क्राउडस्ट्राइक और विंडोज एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं.Microsoft की ओर से आए बयान में कहा गया है कि वह इस समस्या की जांच कर रहा है. जिससे विभिन्न Microsoft 365 ऐप और सेवाए प्रभावित हो रही है. हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है.