खेल

Pistol Rifle World Cup : सरबजोत ने साथ स्वर्ण पदक पर निशाना, वरुण ने जीता कास्य पदक

भोपाल। Pistol Rifle World Cup विश्व कप निशानेबाजी (आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप) में भारत का खाता खुला है। हरियाणा के सरबजोत सिंह ने पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है। भारत के वरूण तोमर को भी कांस्य पदक मिला है। सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16 . 0 से हराया। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे।

फॉलो कारों क्लिक करो

Pistol Rifle World Cup चीन के लियु रहे दूसरे स्थान पर

सरबजोत ने Pistol Rifle World Cup क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया। चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे। रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251. 9 अंक बनाये। वरूण 250. 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में भी शीर्ष स्थान हासिल कर दो स्वर्ण पदक जीते थे।

से भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button