स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

PM मोदी मिले, मस्क भी फैन, AI वाले अरविंद श्रीनिवास कौन हैं?

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

PM मोदी मिले, मस्क भी फैन, AI वाले अरविंद श्रीनिवास कौन हैं?आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्च इंजन Perplexity AI के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से लेकर अरबपति एलन मस्क से ग्रीन कार्ड को लेकर पूछे गए सवाल से अरविंद श्रीनिवास खबरों में छाए हुए हैं. ऐसे में हर कोई बस इनके बारे में ही जानना चाहता है, आखिर ये हैं कौन?आखिर कौन है अरविंद श्रीनिवासअरविंद श्रीनिवास का जन्म साल 1994 में चेन्नई में हुआ था और ये 30 साल के हैं. अरविंद श्रीनिवास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के छात्र रहे हैं. यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में दाखिला लिया था. यहां से इन्होंने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी – पीएचडी कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की.साल 2019 में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर रिसर्च साइंटिस्ट की थी. कई सालों तक काम करने के बाद इन्होंने साल 2022 में अमेरिका में Perplexity AI कंपनी की शुरुआत की. जो कि आज एक जानी मानी कंपनी बन चुकी है. Perplexity AI कंपनी शुरू करने से पहले श्रीनिवास OpenAI में एआई शोधकर्ता थे और उन्होंने गूगल और डीपमाइंड में इंटर्नशिप भी की थी.ग्रीन कार्ड मिलने का है इंतजारसैन फ्रांसिस्को में रहने वाले भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास को अभी तक ग्रीन कार्ड नहीं मिल सका है. ऐसे में उन्होंने हाल ही में ग्रीन कार्ड को लेकर एक पोस्ट किया था.  उन्होंने एक्स पर लिखा था मुझे लगता है कि मुझे ग्रीन कार्ड मिलना चाहिए, आपको क्या लगता है? इस सवाल पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘हां’पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर की थी शेयरWas great to meet you and discuss AI, its uses and its evolution.Good to see you doing great work with @perplexity_ai. Wish you all the best for your future endeavors. https://t.co/kD8d9LMorC— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024अरविंद श्रीनिवास ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और एक्स पर मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री से मिलने का सौभाग्य मिला. हमने भारत और दुनिया भर में AI अपनाने की संभावनाओं के बारे में बहुत अच्छी बातचीत की. अरविंद श्रीनिवास के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए PM मोदी ने लिखा, ‘आपसे मिलकर और AI के उपयोग और इसके विकास पर चर्चा करके बहुत अच्छा लगा.

साल 2022 में Perplexity AI कंपनी शुरू करने से पहले अरविंद श्रीनिवास OpenAI में एआई शोधकर्ता थे और उन्होंने गूगल और डीपमाइंड में इंटर्नशिप भी कर रखी है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button