मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत को लेकर आज पार्टी के सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। भाजपा के संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद पहुंचे।
इस दौरान जब पीएम मोदी बैठक के लिए पहुंचे तो सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसदों ने ‘मोदीजी का स्वागत है’ के नारे भी लगाए।
बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। बैठकों में पीएम मोदी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक और राजनीतिक अभियानों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।
- कभी लाखों का इनाम था सिर पर, अब बनीं पुलिस का हिस्सा, कौन हैं ये पूर्व नक्सली
- स्पीड ब्रेकर से रोजाना होने वाले हादसों पर कब लगेंगे ब्रेक? जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा
- गोविंदा को देख दौड़कर मिलने आईं सुष्मिता सेन, गले मिलते ही पूछी ये बात और दिए पैपराजी को पोज, फैंस बोले- सुपरहिट जोड़ी
- ‘कहां है मेरा पोता, जिंदा है या …’: आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द
- 2026 तक नक्सलफ्री भारत: अमित शाह की सरेंडर कर चुके नक्सलियों से मुलाकात