स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
गम्मत

Adipurush : रामनवमी पर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर रिलीज, सोशल मीडिया पर आए ये कमेंट

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मुंबई। Aadipurush रामनवमी पर बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में हीरो प्रभास, राम भगवान के अवतार में दिख रहे हैं। उनके साथ माता सीता के रूप में कृति सेनन, भाई लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह निज्जर और भगवान हनुमान के रूप में एक्टर देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं

Adipurush क्लासिक पोस्टर को किया री-क्रिएट

बता दें कि Adipurush आदिपुरुष फिल्म रामायण की कहानी पर बनी है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चाओं में है। वहीं रामनवमी पर जारी पोस्टर में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के क्लासिक पोस्टर को री-क्रिएट किया गया है। हम सभी ने अपनी जिंदगी में वो पोस्टर देखे हैं, जिनमें भगवान राम, सीता लक्ष्मण खड़े हैं और हनुमान उनके चरणों में बैठे हुए हैं। इसी फोटो को ‘आदिपुरुष’ के कलाकारों के साथ री-क्रिएट किया गया है।

फॉलो कारों क्लिक करो

Aadipurus
Aadipurus का पोस्टर रिलीज

पोस्टर पर मिली जुली प्रतिक्रिया

इस पोस्टर से प्रभास Aadipurus के फैंस खुश है। लेकिन कई लोग इसे बेकार बता रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रभास के शेयर किए पोस्टर पर कमेंट किया, ‘AI से जेनरेट किया पोस्टर।’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई 500 करोड़ खर्च करके कार्टून सिनेमा बनाया है।’ तीसरे ने लिखा, ‘भाई एडिट अच्छे से कर लो यार।’ एक यूजर ने पोस्टर की सारी एडिटिंग मिस्टेक्स को हाईलाइट कर दिया है। यूजर ने लिखा, ‘पोस्टर देखकर लग रहा है किसी और की बॉडी और इनके चेहरे काटकर लगाए हैं।

आदिपुरुष कब होगी रिलीज

निर्देशक ओम राउत ने ‘आदिपुरुष’ को बनाया है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम और कृति माता सीता की भूमिका में है। वहीं सैफ अली खान, रावण के रोल में नजर आएंगे। फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े- Corona से सावधान : 24 घंटे में मिले 1800 नए मरीज, स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित, 6 की मौत

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button