Raipur Police : ट्रैफिक पुलिस ने किया ऐसा काम जमकर हो रहा वायरल
रायपुर। Raipur Police राजधानी रायपुर में जब से आचार सहिंता लागू हुई है तब से पुलिस प्रशासन चेकिंग पॉइंट बनाकर लगातार कार्रवाई में जुटी है। अपराधियों पर भी नकेल कसने का कार्य जारी है।
जहां पुलिस अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। गुंडे बदमाशों के पसीने छूट रहे वहीं आम नागरिक की सहायता रायपुर पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
रायपुर के पचपेड़ी नाका में कल कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला सोशल मीडिया में एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है –
“कल पचपेड़ी नाका चौक से गुजर रहा था, इन पुलिस के कर्मठ सिपाही जी ने टाटीबंध की ओर से आने वाली गाड़ियों को 20 सेकंड ज्यादा रुकवाया..
पर जिस जनसेवा के लिए इन्होंने 20 सेकंड गाड़ी रुकवाई उसके लिए 20 मिनट भी रुकवाते तो भी चलता!
@RaipurPoliceCG की बुराई तो हर कोई करता है, कभी-कभी तारीफ भी कर लिया करो यार, सब अपने ही हैं…!
बंदोबस्त में लगे रहते हैं 24 x 365 .
जय हो।🇮🇳🙏”
रायपुर पुलिस के इस सहृदयता का सभी प्रशंसा कर रहे हैं।