छत्तीसगढ़चुनावराजनीतिरायपुर संभाग

कांग्रेस नही चाहती थी राम मंदिर बने, बुलडोजर से सब संभव, छत्तीसगढ़ में बनेगी बुलडोजर सरकार- योगी आदित्यनाथ

सुकमा। योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का घमासान जारी है। बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने छत्तीसगढ़ में अपना डेरा जमाए हुआ है। इसी क्रम में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने उत्तर प्रदेश के सीएम और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। सीएम योगी ने रविवार को जगदलपुर के सुकमा में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। सीएम योगी बोले – कांग्रेसी नही चाहते थे कि, अयोध्या में राम मंदिर बने। अगर कांग्रसी चाहते तो 1947 में 1948, 52, 53, 54 में लंबे समय तक उनकी सरकार रही लेकिन उन्होंने कभी राम मंदिर का निर्माण नहीं करने दिया। उन्होंने सिर्फ विवाद खड़ा किया। कांग्रेस रामभक्तों को मरवाते थे, पिटवाते थे, उन पर गोली चलवाते थे। कभी भी उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए कार्य नहीं किया। बल्कि, उन्होंने ऐसा कहा कि, राम है या नहीं हम तो ये भी नहीं जानते।

योगी के स्वागत में सभास्थल पर खड़े नजर आए बीजेपी के झंडे वाले बुलडोजर


योगी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए। यहां तक की उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर भाजपा के झंडे लगे हुए बुलडोजर भी खड़े कर दिए है। इसके साथ ही सभास्थल पर योगी के समर्थन में अभी से नारे भी लगते रहे। गौरतलब है कि, देश भर में योगी आदित्यनाथ को बुल्डोजर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। योगी अपने संबोधन को खत्म कर रायपुर के लिए रवाना हो गए है जहां भाजपा मुख्यालय में वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

सीएम योगी दिखे थे उत्साहित

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खासे उत्साहित नजर आएं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,’हम सबके आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर आज आने का सौभाग्य मिल रहा है। कला, क्रांति, आस्था व परंपरा के पावन गढ़ छत्तीसगढ़ के जनपद उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव और कबीरधाम के राष्ट्रवादी जनमानस से संवाद हेतु अत्यंत उत्साहित हूं। आखिरी में उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की जय उद्घोष की।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button