रायपुर। Rajesh Munat Challenge पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बघेल एक उदाहरण बता दें, जिसमें उन्होंने रायपुर शहर में 20 करोड़ रुपये के विकास कार्य का भूमिपूजन किया हो। अगर मुख्यमंत्री बता देंगे,तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
Rajesh Munat Challenge काले कपड़े उतरवाए
Rajesh Munat Challenge इसके अलावा पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के कार्यक्रम को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात में प्रवेश से पहले लोगों से काले के उतरवाए गए। काले परिधान वाली महिलाओं को भी वापस घर भेजा गया।
फॉलो करें क्लिक करें
भाजपा पार्षदों को घर से उठाया गया। शहर में कई घंटों तक घुमाते रहे। भूपेश बघेल जनसम्पर्क कर रहे हैं कि जनप्रतिनिधियों औऱ महिलाओं का अपमान करने निकले हैं।
मूणत ने कोयला घोटाले के हवाले सीएम भूपेश पर साधा निशाना। जिसके चेहरे पर कोयले की कालिख पुती है,उसे काले रंग से डरना नहीं चाहिए। अब भूपेश के अति का अंत होने वाला है। जनता इस सरकार को समझ चुकी है। प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा। भाजपा की सरकार बनेगी।