RBI Banks Instructions : 2000 के नोट बदलने पर आरबीआई ने सभी बैंकों को दिए निर्देश, जानिए क्या कहा…
नई दिल्ली। RBI Banks Instructions भारत रिजर्व बैंक ने 2000 हजार रुपए नोट बदलने को लेकर सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि रोजाना जमा किए जा रहे दो हजार के नोट का डेटा मेंटेन करें। आरबीआई की ओर से 22 मई को इससे संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं। आरबीआई की ओर से कहा गया है कि नियमों के तहत जितने चाहे उतने नोट बदले जा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि बाजार में दूसरे मूल्य वर्ग के नोटों की कमी नहीं है।
RBI Banks Instructions सामान्य सुविधा प्रदान की
फॉलो कारों क्लिक करो
RBI Banks Instructions भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि आम जनता को काउंटर पर 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से प्रदान की जाएगी, जैसा कि पहले प्रदान किया जा रहा था।
RBI Banks Instructions आरबीआई ने बताया कि 23 मई से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपए तक की जा सकती है।
नोट बदलने चिंता की जरुरत नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 4 महीने का समय दिया गया है, कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है इसलिए आप आराम से बैंक जाए और 2000 रुपए बदले। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
RBI Banks Instructions स्पष्ट करता हूं कि यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है। समय-समय पर आरबीआई नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है। हम 2000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी निविदा के रूप में जारी हैं।
2000 के नोट बदलने के लिए ना हो परेशान : आरबीआई
आरबीआई गवर्नर ने लोगों से अपील की है कि वे नोटों की अदला-बदली करने के लिए कतई परेशान ना हों। किसी भी अफरातफरी से बचें। इस बीच वे 2000 रुपये के नोट के साथ 30 सितंबर तक खरीदारी भी कर सकते हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 4 महीने के वक्त काफी है।
इसे भी पढ़े- ICICI Bank FD : आईसीआईसीआई बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा इतना कि सो सकेंगे चैन से…