RBI ने REPO RATE में कोई बदलाव नहीं किया, लोगों पर EMI का नहीं बढ़ेगा बोझ
नई दिल्ली। RBI REPO RATE भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को तीन दिवसीय एमपीसी बैठक के बाद नई मौद्रिक नीति की घोषणा की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि फिलहाल रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर रहेगा। इस फैसले से ईएमआई भरने वालों पर बोझ नहीं बढ़ेगा।
RBI REPO RATE गैर-बैंक कंपनियों को ई-रुपया वाउचर की मंजूरी
RBI REPO RATE गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरबीआई बैंकों को रुपे (Rupay) प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दी है। आरबीआई ने गैर-बैंक कंपनियों को ई-रुपया वाउचर को ईश्यू करने की मंजूरी दी है जिससे ई-रुपया के दायरे का विस्तार हो सके। आरबीआई मूल्य और वित्तीय स्थिरता के उभरते जोखिमों से निपटने के लिए सतर्क और सक्रिय रहेगा।
भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार
RBI REPO RATE एमपीसी मुद्रास्फीति की उम्मीदों को मजबूती से स्थिर रखने के लिए तुरंत और उचित रूप से नीतिगत कार्रवाई करना जारी रखेगी। हेडलाइन मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर है और शेष वर्ष के दौरान इसके बने रहने की उम्मीद है। भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।
देश का चालू खाता घाटा चौथी तिमाही में और कम होने की उम्मीद है फिलहाल यह प्रमुख रूप से प्रबंधनीय बना हुआ है। भू-राजनीतिक स्थिति के कारण वैश्विक आर्थिक गतिविधियों की गति धीमी होगी।
फॉलो कारों क्लिक करो
अनिवासी जमा में नेट इनफ्लो वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। भारतीय रुपया इस साल जनवरी से स्थिर बना हुआ है। पूंजीगत व्यय में तेजी लाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां है।
वित्त वर्ष 24 के लिए 6.5 प्रतिशत का ग्रोथ प्रोजेक्शन बरकरार रखा है। रिटेल मुद्रास्फीति को पहले के अनुमानित 5.2 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत किया।
महंगाई के 4 प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सीपीआई मुद्रास्फीति अभी भी हमारे 4 फीसदी लक्ष्य से ऊपर है और हमारे पूर्वानुमानों के अनुसार 2023-24 में इससे ऊपर रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
बता दें कि फरवरी में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की वृद्धि की थी। इससे पहले दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 35 व मई 2022 से फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट यानी 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की थी।
इसे भी पढ़े- Bhrashtachar Ki Barat : सीएम भूपेश का मुखौटा पहन घोड़े पर बैठा दूल्हा, डेरहा बने मेयर ढेबर